उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)महराजगंज-एंटी रोमियो टीम की महिला आरक्षी लक्ष्मी मिश्रा व महिला आरक्षी कुमारी साधना द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर कस्बा नूरी मस्जिद, रोडवेज स्टैंड, मऊपाकड़ तिराहा, दुर्गा मन्दिर व कस्बा महराजगंज में 44 लोगों को चेक किया गया तथा 06 मनचले व शोहदे किस्म के व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।साथ ही यह हिदायत दी गई की बिना किसी कारण के बाजारों में चौराहों के आसपास दुबारा घूमते हुए पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी!
👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.