आदर्श ग्राम सभा बहाई मैं नया ग्राम प्रधान बनाने के लिए क्षेत्रीय जनता की आवाज

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत आदर्श ग्राम सभा बहाई मैं गुप्त हवालों से पता चला है कि योगी सरकार में प्रधानों द्वारा विकास कार्य के नाम पर खूब जनता को लूटने के साथ-साथ कमीशन खोरी की गई जिससे ग्राम सभा बहाई की जनता में काफी आक्रोश फैला हुआ है लोग नाराज नाराज दिखाई दे रहे हैं इससे ऐसा लगता है कि जो भी प्रधान की कुर्सी पा जाता है वह अपने आप को भगवान समझता है उसको यह पता नहीं है कि सिर्फ और सिर्फ 5 सालों के लिए खुशी होती है उसके बाद जब चुनाव दोबारा होता है तो असली औकात पता चलती है बस्ता जमा हो जाने के बाद जनता देखने तक नहीं जाती है कि आप कहां हैं कौन हैं क्योंकि जनता जनार्दन है भगवान है जिसको चाहे आसमान पर बैठा दें जिसको चाहे नीचे हमेशा हमेशा के लिए गिरा दे हमारे जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्रबहादुर सिंह ग्राम सभा का भ्रमण कर जनता से जानकारी लिया तो जनता की यही आवाज एक तरफा उठकर सामने आई है की आपकी ग्राम प्रधान बदल कर नया ग्राम प्रधान हम सुनेंगे वह ग्राम प्रधान एलआईसी एजेंट और जनता के बीच में सुख दुख बांट कर मदद करने वाले रामू साहू उर्फ राम प्रकाश साहू को बनाना है जिससे सबका साथ सबका विकास हो सके क्योंकि रामू साहू हर समय 24 घंटे किसी की कोई भी समस्या हो सूचना पाते ही आनन फानन मौके पर पहुंच जाते हैं और तन मन धन से उसका निस्तारण करते

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सतेंद्र बहादुर सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश