राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत टांचा में माली समाज के मंदिर पर संयुक्त माली समाज की विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें। संयुक्त माली समाज के द्वारा समाज के जनप्रतिनिधियों और समाज सेवकों ओर समाज सेविकाओं का सम्मान समारोह आयोजित करने को लेकर माली समाज के बारां जिला उपाध्यक्ष जगमोहन माली भैरुपुरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान माली समाज के राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि शुक्रवार 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत टांचा में बस स्टैंड के समीप संयुक्त माली समाज के द्वारा समाज के नव निर्वाचित घोषित हुए जनप्रतिनिधियों और समाज सेवकों एवं सेविकाओं का टांचा में समाज द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें सम्मान समारोह की अध्यक्षता रामलाल सुमन जिला अध्यक्ष संयुक्त माली महासभा बारां स्वागत कोशल किशोर सुमन नवनियुक्त चेयरमैन नगरपालिका मांगरोल कविता गहलोत चेयरमैन नगरपालिका अध्यक्ष सांगोद राजेंद्र गहलोत पार्षद कांग्रेस नगर अध्यक्ष सांगोद शिवशंकर अरविन्द सांगोद रुपचंद दिनेश धर्मेंद्र ममता कमल सुमन पार्षद मांगरोल सोहनलाल अंता ओमजी सुमन मिर्जापुर मुकट सुमन बड़गांव श्यामबिहारी चोहान बारां झालावाड़ महासभा फुले ब्रिगेड प्रेमचंद सुमन झालावाड़ महावीर सुमन किशनगंज कालुलाल सुमन व्याख्याता बारां जगदीश कुशवाह विनित कुशवाह कुशवाह महासभा जिलाध्यक्ष बारां होंगे जिनका टांचा आगमन पर आतिशबाजी के साथ बैंड-बाजों से भव्य स्वागत किया जाएगा बैठक में इस दौरान राजेंद्र सुमन टांचा माली समाज के अध्यक्ष छोटूलाल महेंद्र शंकरलाल गढ़वाल मुरारीलाल रामप्रसाद जगदीश सत्यनारायण छीतरलाल लोकेश मनोज अरविंद बंटी समेत समाज के दर्जनों लोग बैठक में मौजूद रहे।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.