*जूते पाकर बालिकाओ के चेहरे खुशी से खिले*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद क्षेत्र के राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल सारथल में गरीब और सुविधाओं से वंचित बालिकाओ के लिये चरण पादुकाओ का वितरण किया गया!चरण पादुकायें प्राप्त कर बालिकाओ के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे*रक्तकोष समूह के बारां जिला प्रभारी और शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि* *रक्तकोष समूह के संस्थापक -प्रबन्ध निदेशक तथा झालावाड़ में जिला कलेक्टर रहे डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की प्रेरणा से प्रदेश में चरण पादुका योजना संचालित की जा रही है! इस योजना को आगे बढ़ाते हुए आईएएस राकेश श्रीवास्तव ने राजकीय बालिका स्कूल की माँग पर 91 बालिकाओ के लिये शानदार सफेद कलर के जूतो की व्यवस्था करवाई गई*!

*आईएएस डॉ. सोनी द्वारा संचालित यह योजना बहुत ही सराहनीय कार्य है*इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दुर्गालाल सुमन,वरिष्ठ अध्यापक शुभकरण सिंह,देवकरण नागर,राधेश्याम मीना, मदनलाल वर्मा,अध्यापिका चन्द्रेश शर्मा सहित उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार द्वारा चरण पादुका योजना के प्रेरक आईएएस डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और योजना को गति देने वाले सहयोगी भामाशाह आईएएस राकेश श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया गया ।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान