कांग्रेसी कार्यकर्ता व इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के स्टाफ ने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की‌।

राजस्थान ( दैनिक कर्मभूमि ) बारां छिपाबड़ोद दिनांक 6 दिसंबर 2020 को लहसुन मंडी के पास सालपुरा रोड पर स्थित गोविंद इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर श्री परमानंद मीणा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिपाबड़ोद गोविंद अदलपुरी सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बारां, मनोज जरवाल, अध्यापक नरेश मीणा, रामनिवास ऐरवाल, मनीष सिरोहिया ,जगदीश कुशवाह आदि कांग्रेस जन व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता व पेट्रोल पंप के स्टाफ ने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर इनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की‌। इस अवसर पर विचार गोष्ठी की इसमें वक्ताओं ने अपने विचार भी प्रकट किए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब गरीबों , वंचितों व महिलाओं की पीड़ाओं को देखकर बहुत दुखी हुआ करते थे अपने बच्चों की कुर्बानी देकर भी बाबा साहब सभी वर्गों के वंचितों ,गरीबों ,महिलाओं आदि के अधिकारों के लिए लड़ने वाले व्यक्ति थे ,उन्होंने संविधान में गरीबों ,दलितों वंचितोंव महिलाओं आदि के अधिकारों की जमकर के पैरवी की है वक्ताओं ने कि देश की एकता व अखंडता , गरीबों वंचितों महिलाओं के अधिकारों के लिए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा लिखित संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया है। आरक्षण ,निजी करण, शिक्षा आदि जनचेतना के लिए आगामी कार्य योजना पर भी चर्चा की। साथ ही भारत सरकार की पेट्रोलियम कंपनी के द्वारा दोहरा चरित्र अपनाकर नए पेट्रोल पंप के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के चयनित डीलरो की जमीनों को एनएचएआई के नियमों का हवाला देकर पेट्रोल पंप लगाने के लिए उपयुक्त नहीं बता कर पेट्रोल पंप लगाने से मना करने की कटु शब्दों में निंदा की।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद