फेसबुक पर हुई टिप्पणी से दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट व फायरिंग 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।

  • खबर की जानकारी लेने गये पत्रकार को प्रधानपति ने धमकाया

अंबेडकर नगर  जलालपुर थाना कटका के पाभीपुरगांव में ग्राम प्रधान की चुनावी रंजिश व मृतक पिता के नाम से किसान सम्मान निधि की राशि लिये जाने को लेकर फेसबुक पर की गई टिप्पणी से दो पक्षों में जमकर मारपीट व फायरिंग भी हुई।जिसमें दोनों पक्षों के दो लोगों को चोटे आई। घटना रविवार को देर शाम की है जब पाभीपुरगांव के निवासी सूर्य नारायण पांडे के यहां शादी से संबंधित पूर्व के कार्यक्रम चल रहे थेlइसी दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महंत पांडेय उर्फ आदित्य पांडेय एवं जगदीश नारायण पांडेय के बीच किसान सम्मान निधि पर मृतक के नाम से धन राशि लेने पर विवाद बढ़ कर गाली गलौज एवं मारपीट में तब्दील हो गया।जिसमें जिससे ग्राम प्रधान पक्ष के प्रदीप पांडे पुत्र रामाश्रय पांडे तथा दूसरे पक्ष के जगदीश नारायण पुत्र रामकरन पांडे को चोटें आई।असलहे के साथ दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की गई। जिससे अफरातफरी मच गई आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरा रफीगंज पहुंचाया जहां दोनों पक्ष का मेडिकल कराया गया। इसी दौरान एक समाचार पत्र का स्थानीय पत्रकार घटना का विवरण लेने अस्पताल गया तो प्रधान पति द्वारा उसे धमकाया गया। और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पत्रकार जान बचाकर अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल परिसर में छोड़कर अपनी जान बचाई। और इसकी सूचना क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह को दी ।थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि फायरिंग नहीं हुई है मारपीट में दोनों पक्षों से 2 लोग घायल हुए हैं मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर।