उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में अगहन, अग्रहायण, मास की सोमवार को पढ़ रही अमावस्या मेला की व्यवस्थाओं को लेकर संत महात्माओं व अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अमावस्या मेला को देखते हुए सभी संबंधित विभाग पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं मेला के पूर्व दुरुस्त करले ताकि मेला के दौरान कोई व्यवधान न हो अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा की परिक्रमा मार्ग और राम घाट पर जो अंडर ग्राउंड विद्युत केबल पड़ रही है उसको तत्काल मेला के पूर्व करा लें ताकि मेला के दौरान कोई समस्या न हो उन्होंने उपजिलाधिकारी कर्वी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी, जिला पंचायत राज अधिकारी व पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए की परिक्रमा मार्ग का अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए।नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि यूपीटी से रामघाट व चितरा गोकुलपुर मध्य प्रदेश सीमा तक स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें, लोक निर्माण विभाग से कहा कि राम घाट के पास जो सड़क अधूरी है उसे तत्काल पूर्ण कराया जाए, जल संस्थान को निर्देश दे कि पेयजल व्यवस्था निरंतर बनी रहे, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से यह भी कहा कि अन्ना पशुओं की व्यवस्था कराएं तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दें पूरे मेला क्षेत्र में निरंतर साफ-सफाई जारी रहे परिक्रमा पथ को तीन बार ड्राई पोछा से साफ सफाई कराएं।अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा कि मां मंदाकिनी गंगा पर बैरिकेडिंग, साफ-सफाई व गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित करा ले, मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य टीमें लगाकर एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सामग्री का निरंतर चेकिंग करें, पार्किंग स्थलों पर साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था कराई जाए, स्टेशन मास्टर से कहा कि स्टेशन पर साफ सफाई रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्टेशन पर कोविड टेस्टिंग टीम भी लगाए। भरतकूप मंदिर के महंत लवकुश दास द्वारा भरतकूप मंदिर के आसपास जो अवैध रूप से दुकान लोग रखते हैं उनको हटाए जाने की समस्या पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कर्वी को निर्देश दिए कि तत्काल भरतकूप मंदिर के आसपास जो अतिक्रमण है उसको हटाए पर्यटन अधिकारी से कहा कि भरत मिलाप मंदिर के पास जो तालाब है उसका सुंदरीकरण कराएं तथा सभी मठ मंदिरों को एक कलर पर रंगाई पुताई भी कराई जाए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जिन जिन विभागों द्वारा गत अमावस्या मेला में व्यवस्थाएं की गई थी उसी के अनुसार इस अमावस्या मेला में भी सभी व्यवस्थाएं मेला के पूर्व दुरुस्त करा लें ताकि मेला के दौरान कोई समस्या न हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला के दौरान पर्याप्त पुलिस बल व्यवस्था की गई है ताकि मेला के समय कोई कानून व्यवस्था संबंधी व्यवधान न हो सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर मेला को सकुशल संपन्न कराएं।
दिगंबर अखाड़ा भरत मंदिर रामघाट के महंत दिव्यजीवन दास ने कहा कि कोरोना जैसी महान संकट में भगवान के भक्तों को दूर नहीं रखा गया इसी प्रकार प्रशासन के साथ मिलकर इस अमावस्या मेला को भी सकुशल संपन्न कराया जाएगा इसके पूर्व भी दीपावली का बहुत बड़ा मेला भी संपन्न कराया गया। इस दौरान तुलसी गुफा के महंत मोहित दास, निर्वाणी अखाड़ा के महंत सत्य प्रकाश दास, भरत मिलाप मंदिर के महंत राम मनोहर दास आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश पांडेय, उपजिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी नरेंद्र मोहन मिश्र, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह सहित संबंधित अधिकारी व साधु संत मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.