राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छीपाबडौद:रासेयो की इकाई द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सह प्रधानाचार्य कमल किशोर माहेश्वरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर ने सेवार्थी ओर वक्ताओं को ज़ूम ओनलाइन लिंक भेज विश्व मानवाधिकार दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन कि गया विचार गोष्ठी की थीम-
*”फिर से बेहतर मानवाधिकारो के लिए खड़े हो जाओ।*”।विचार गोष्ठी में वक्ता चन्द्र सिंह कुशवाह ने विचार गोष्ठी में विचार प्रकट करते हुये कहा कि मानव अधिकार दिवस मनाने का मकसद लोंगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।कार्यक्रम अधिकारी नागर ने कहा कि मानव अधिकार वे मूलभूत अधिकार है जिनसे मनुष्य को नस्ल,जाति राष्ट्रीयता धर्म,लिंग आदि के आधार पर भेद ओर प्रताड़ित नही किया जा सकता है और उन्हें उनके अधिकार देंनें से वंचित नही किया जा सकता।प्रधानाचार्य माहेश्वरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकार व्यक्ति का प्राकृतिक एवं बुनियादी अधिकार है एवं जाति,वर्ग संप्रदाय एवं धर्म के आधार पर मानव के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर पीईटी चन्द्रसिंह कुशवाह ने विश्व मानवाधिकार दिवस के इतिहास से अवगत करवाया उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान में मानवा धिकार को विशेष स्थान दिया गया है इस हेतु राष्ट्रीय मानवा धिकार आयोग का गठन किया गया है कोई भी व्यक्ति अधिकारों के हनन होने पर मानवाधिकार आयोग या न्यायालय की शरण में जा सकता है। इस अवसर पर व्याख्याता मोहनलाल,रामेश्वर प्रसाद शर्मा,कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर,दीनदयाल,भंवरलाल नागर,हरिबलभ धोलिया,कमलेश कुमार पंचौली,संतोष सामरिया शशिकला धोलिया,कृष्णा शर्मा शिक्षिका ने भी अपने विचार व्यक्त किए।विचार गोष्ठी के बाद कार्यक्रम अधिकारी अधिकारी नागर ने आभार जताया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.