शिक्षक प्रबोधकों को 11170 के स्थान पर 12900 रुपये से भुगतान आदेश करवाने की माँग विधायक सिंघवी को दिया ज्ञापन

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद शिक्षक प्रबोधकों को 11170 के स्थान पर 12900 रुपए से भुगतान आदेश करवाने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने छपरा छिपाबड़ोद विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को ज्ञापन भेजकर प्रतिमा राज्य सरकार से भुगतान करवाए जाने का आदेश करवाने की मांग की है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने छबड़ा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में 2007 से 2010 के मध्य नियुक्त शिक्षक- प्रबोधकों को 11170 के स्थान पर 12900/ रुपये प्रति माह राज्य सरकार से भुगतान करवाये का आदेश करवाने की मांग की है!शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि जोधपुर जिले से विधायक हमीर सिंह भायल द्वारा विधानसभा में तारांकित प्रशन 1702 द्वारा 2007 से 2010 तक उनके क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक प्रबोधकों के लिये 11170/ के स्थान पर 12900/रुपये प्रतिमाह भुगतान की मांग की गई थी जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) जोधपुर ने 3 दिसम्बर को भुगतान का आदेश जारी किया गया है!शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा, उपशाखा मंत्री ओमसिंह भाटी कोषाध्यक्ष मनोज चौहान सभाध्यक्ष रामकरन कुमावत प्रवक्ता मंजूर आलम वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन उपाध्यक्ष ललित चित्तोड़ा, चेतन गुर्जर,जगदीश लववंशी, शिवलाल योगी,रामस्वरूप मीना, सिराज अहमद,मुरलीधर सेन सहित ने मांग है कि छबड़ा छीपाबडौद क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक प्रबोधकों के लिये भी ऐसा आदेश राज्य सरकार से शीघ्र ही जारी करवाया जाये!विधायक सिंघवी ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद