उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर
केराकत: मामला केराकत तहसील के जयगोपालगंज के धरौरा ग्राम का है जहाँ पर रामलखन मिश्रा बनाम रामउग्रह दुबे के बीच जमीन को लेकर 10 साल पुराना विवाद चला आरहा उसी पर कोर्ट से स्थगन आदेश भी रामलखन मिश्रा ने ले लिया है फिर भी रामउग्रह दुबे के पुत्र अनुराग दुबे (बोनी) लगातार कुछ कुछ दिन के अंतराल पर बास कोट को काटते रहते हैं जिसपर कई बार प्रशासन भी रोक थाम करवाइये है लेकिन 1 बार फिर 7 दिसम्बर को सुबह अनुराग दुबे और उनके 1 दोस्त ने मिल कर बास काटना सुरु किया फिर रामलखन मिश्रा द्वारा विरोध किया गया विरोध करने के बाद तुरंत अनुराग दुबे गली गलौच पर उतर आए और मारपीट पर उतारू हो गए 65 वर्षीय रामलखन मिश्रा खुद को असुरक्षित समझते हुए तुंरत up112 डायल किये जैसे ही up 112 आई उनके सामने भी बास को काटते रहे जबकि उस बास और जमीन दोनो पर स्थगनादेश पारित है रामलखन मिश्रा द्वारा थाना केराकत में जाकर लिखित तहरीर भी दी गई परंतु केराकत थाने में कोई मुकदमा न पंजीकृत किया गया बस एप्लिकेशन लेकर यह कह के भेज दिया गया कि जाँच कर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा थानाध्यक्ष अपने कार्य को लेकर जिस थाने पर जातें हैं क्षाप छोड़ देते हैं थाने की कमान संभालते ही अपराध बढ़ जाता है लुट जमीन कब्जा को लेकर फेमस है तों इनके पास इंसाफ कि आशा करना भी बेबुनियाद है और इनके सहयोगी दरोगा जाकर बुजुर्गों को गालियां देते हैं फरियादी की निगाह जिले के एसपी के ऊपर है की पीड़ित का इतने दिन के बाद मुकदमा पंजीकृत होता है और कोर्ट के आदेश का पालन करवाने में सक्षम होती है
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.