उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अरुण कुमार पाठक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी के मार्गदर्शन में उ0नि0 अजय कुमार तथा उनकी टीम द्वारा नाला के पास लोहिया बुजुर्ग से अभियुक्त 1. राजाराम पुत्र रामस्वरूप गर्ग निवासी ब्यूर 2. भुवनेश्वर गुप्ता पुत्र विजय नारायण निवासी बलदाऊ गंज 3. रामनरेश पुत्र सुन्दरलाल निवासी सीआईसी रोड 4. आशुतोष पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र निवासी भरतपुरी 5. जीवनराम दुबे पुत्र घनश्याम निवासी बनकट 6. अजय पटेल पुत्र शिवनारायाण निवासी सोनेपुर 7. घनश्याम पटेल पुत्र देशरास निवासी बनकट 8. सोनू पुत्र जवाहर सोनी कुबेरगंज थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट 9.लवलेश तिवारी पुत्र वकील साहब निवासी भौरी रैपुरा चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के मालफड़ से 32200/- रूपये, जामातलाशी से-2750 रूपये तथा 52 अदद ताश के पत्ते व 09 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.