सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा नें विद्यालय निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के फिट इण्डिया सप्ताह के कार्यक्रम का लिया फीड बैक।

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद तहसील क्षेत्र के ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में फिट इण्डिया वीक के द्वितीय चरण में फिट इण्डिया मूवमेन्ट सप्ताह ओनलाइन ऑफलाइन कार्यक्रम कर सेवार्थीयों के सहयोग से मनाया जा रहा है।शनिवार को सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा नें स्कूल निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कोरोना काल में राज्य सरकार के स्माईल कालिंग कार्यक्रम ओर स्माईल 2.0 के साथ फिट इण्डिया मूवमेन्ट सप्ताह के बारे में भी जानकारी ली गयीं।कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर नें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा को फिट इण्डिया कार्यक्रम के बारे में कोरोना काल में सेवार्थीयों द्वारा एवं विद्यालय से ऑनलाइन संचालित किये जा रहे वर्चुअल असेम्बली-फ्री हैंड एक्सरसाइज कॉमन योगा एकाग्रता पोषण स्वास्थ्थ बीट महामारी फिटनेस खेल क्यूज व्याख्यान वार्ता फैमिली फिटनेस आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी गयीं।स्माईल व्हाट्सएप क्विज़ के बारे में व्याख्याता,कमल किशोर ने मीणा को बताया कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्थानीय विद्यालय से स्माईल क्यूज 12 में स्थानीय विद्यालय के कक्षा 9–12 और 1-8 कक्षा ग्रुप के 335 बालकों ने सर्वाधिक भागीदारी करने से शुक्रवार को बीते सप्ताह में रा उ मा विद्यालय हरनावदा का छीपाबडौद ब्लॉक में ऑनलाइन प्रथम स्थान रहा जिस पर विद्यालय के प्रिंसिपल एवं टीचर को रामावतार रावल एडीपीसी समग्र शिक्षा बाराँ ने शुभकामनाएं भेज बधाई दी गयीं।जिसपर विद्यालय स्टॉफ ने आभार जताया।सीबीईओ मीणा नें अपने उदबोधन में सभी शिक्षकों से विद्यार्थियों के हित में कोरोना काल मे कोरोना की गाइड लाइन अनुसार विद्यार्थियों की शैक्षिणिक समस्याओं ओर गतिविधियों को ऑनलाइन,श ऑफलाइन हल करनें ओर उन्हें शिक्षा से जोड़े रखने के स्माईल कार्यक्रम को जारी रखने पर जोर दिया और कहा कि जिले में ही नही राज्य में ब्लॉक का कार्य आप सभी के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहेगा इसके लिए में आप सभी के सक्रिय रहनें का भी आव्हान करता हूं और में स्वयं भी नियमित निरीक्षण कर आपके पास सम्बलन हेतु पहुँचता रहुंगा।विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों नें सीबीईओ मीणा का आभार जताया और यथासंभव विद्यालय स्तरीय सभी कार्य समय पर करनें का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद