ब्लॉक स्तरीय गैर आवासीय आत्म रक्षा शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन।

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे के दानमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबडौद में शिविर स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर सीबीईओ मीणा की अध्यक्षता में बैठक समपन्न ब्लॉक नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य विक्रम सिंह जी हाड़ा नें भी लिया भाग।छीपाबडौद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से ब्लॉक छीपाबडौद में सत्र 2020-21में ब्लॉक स्तरीय गैर आवासीय आत्मरक्षा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करनें हेतु श्रीमान अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक महोदय समग्र शिक्षा,बारां के आदेश की अनुपालना में ब्लॉक स्तरीय महिला शारीरिक शिक्षिकाओं को एवं जहाँ महिला शारीरिक शिक्षक नही वहां महिला शिक्षक को ओर जहां दोनों ही नही वहां पुरुष शिक्षक को आत्मरक्षा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण वर्तमान सत्र 2020-21 में कोविड-19 परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये प्रशिक्षण का गैर आवासीय आयोजन रखा गया है।शिविर प्रभारी आर.पी सूर्य प्रकाश शर्मा समग्र शिक्षा अभियान के अनुसार रविवार को स्थानीय दानमल सीनियर सेकंडरी स्कूल थाने के सामने में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता ओर प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी विक्रम सिंह हाड़ा के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 14 से 23 दिसम्बर तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया।बैठक एवं शिविर व्यवस्थाओं में लगें व्याख्याता शंकर लाल नागर हरनावदा शाहजी,प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद कुशवाह उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रीपुरा जागीर प्रधानाध्यापक दामोदर प्रसाद जांगीड़ यूपीएस फलिया तथा अध्यापक शंकर लाल मालव पीएस मोहम्मदपुर तथा स्थानीय विद्यालय के अध्यापक रामस्वरूप सालवी तथा आत्म रक्षा दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती संगीता गौतम शिराज अहमद खान,हेमन्त शर्मा श्रीमती लीला मेहरा चन्द्र सिंह कुशवाह चेतन कुमार गोचर मनोहर लाल सुमन जय कुमार सेन शारीरिक शिक्षकों ने बैठक व्यवस्थाओं ओर शिविर सहयोग हेतु भाग लिया।सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ने बैठक में भाग लेकर शिविर तैयारी व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा कहा कि शिविर में सभी सहभागी आदेशों के अनुसार मय ड्रेसकोड कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुई शिविर में पूरे समय उपस्थित रहकर आत्मरक्षा प्रशिक्षण में भाग लेगें।मीणा ने कहा कि जिस स्कूल से जिनकी प्रशिक्षण लेनें,देनें या व्यवस्था में ड्यूटी है उन्हें समन्धित पीईईओ समय से तत्काल प्रभाव से शाला दर्पण पोर्टल से कार्यमुक्त कर शिविर में भाग लेने हेतु पाबन्ध करें।सीबीईओ मीणा ने प्रभारी शर्मा को कहा कि शिविर में नियमों और आदेशों की पालना में कोई कमी नही दिखनी चाहिए यह सहभागियों को प्रथम दिन ही समय सारिणी के साथ बता देवें फिर भी कमी पायीं गयीं तो नियमानुसार समन्धित कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जावेंगी यह सभी को नोट करा देवें शिविर में कोविड पालना जरूरी है मास्क सोसियल डिस्टेंस ओर सेनिटाइज का पूरा ध्यान रखा जावें सहभागियों के उलंघन करनें पर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर शिविर से निष्कासित किया जा सकेगा और सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जावेंगी।शिविर प्रभारी शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण स्थल पर सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जा चुके है शिविर को निर्देशों के अनुसार ही संचालित किया जावेगा कोविड गाइड लाइन की पालना के निर्देश पूर्व में सभी को मालूम है फिर भी शिविर के प्रथम दिन दे सभी निर्देश दे दिये जावेंगें इसके साथ ही प्रतिदिन गेट पर मास्क देखकर ओर हाथों को सेनिटाइज करा कर ही प्रवेश दिया जावेगा। रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद