उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़। प्रयागराज – रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 पर अख्तियारी कोटिला टोल प्लाजा का उद्घाटन मंगलवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल , कुंडा प्रमुख संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख कुंडा वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह बछरौली, पूर्व प्रमुख विहार प्रफुल्ल सिंह डब्बू, पू्र्व प्रमुख अनुभव यादव, पूर्व प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। इससे पूर्व विधिवत पूजा और मंत्रोच्चार किया गया।उद्घाटन होने के बाद से ही टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गई।ज्ञात हो कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो टोल प्लाजा है एक अख्तियारी कोटिला और दूसरा ऊंचाहार के आगे बाबूगंज में है। इस टोल प्लाजा का ठेका एके कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम है। एक टोल प्लाजा पर 8 बूथ हैं। हालांकि टोल की दर कई प्रकार की है, लेकिन मोटा-मोटी जीप के लिए 65, हल्का वाणिज्यिक वाहन , हल्का माल वाहन या मिनी बस110, बस या ट्रक दो एक्सल 230 ,तीन -धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन 250, एचसीएम या ईएमई या एमएवी चार छह एक्सल 360, बड़े आकार के वाहन सात या अधिक धुरों वाले 435 रुपये निर्धारित किए गए हैं। इस दौरान एमडी सौरभ पाठक,टोल मैनेजर अवधेश यादव, जिला पंचायत सदस्य विनोद पटेल विजय पांडेय डीहा, नीरज सिंह, सौरभ मिश्रा नेता, सुमित तिवारी फूलमती,सुभम सिंह प्रधान,युवराज सिंह मनगढ़ सहित आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.