उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष में इसकी प्रगति बहुत कम हुई है इस वर्ष इसे बढ़ाया जाए। अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक को निर्देश दिए कि सभी बैंकों को अपने स्तर से निर्देश जारी करके शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण कराएं अभी बरसात के समय किसानों की काफी फसलें खराब हुई है इस बार अधिक से अधिक फसल बीमा करके लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि मैं किसानों से अपील कर रहा हूं कि सभी किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा जरूर कराएं। अपने अपने खातों का बैंकों में रेगुलर करा कर इस योजना का लाभ ले। उप निदेशक कृषि से कहा कि अपने कर्मचारियों को लगाकर कार्य कराएं सभी बैंक के अधिकारी भी लग कर कार्य करें ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिया जा सके । उन्होंने बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी योजना व पेंशन की धनराशि आदि में किसानों का पैसा ना काटा जाए नहीं तो संबंधित बैंक जिम्मेदार होंगे। जो स्वेच्छा से बैंक में पैसा अपना कटवाता है तो उसको कांटे। शौचालय, आवास, किसान सम्मान निधि आदि सरकारी योजनाओं का पैसा कतई ना काटा जाए। उपनिदेशक से कहा कि गैर ऋणि किसानों को कैसे लाभ देंगे उसका एक प्लान बनाकर कराएं तथा पिछली बार जो लक्ष्य नहीं पूरा किया गया उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की गई प्रत्येक दशा में 31 दिसंबर 2019 तक अवश्य करा दिया जाए। सभी जन सुविधा केंद्रों के संचालकों से कहा कि जो आप लोगों को लक्ष्य दिया गया है उसको पूरा करें अगर जिस जन सुविधा केंद्र द्वारा लक्ष्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो उपनिदेशक कृषि लाइसेंस निरस्त कराने की कार्यवाही कराएं । सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि जो किसान फसल का खसरा लगाता है उसमें यह होता है कि उस खेत में दूसरी चीज बोयी जाती है और बीमा दूसरे बीज का होता है इसलिए उसका लाभ किसानों को नहीं मिल पाता है। इस पर जिलाधिकारी ने बैंक के अधिकारियों से कहा कि किसानों से प्रमाण पत्र ले कि वह अपने खेत में कौन सी फसल बोई है। सभी लोग किसानों के दर्द को समझे आज हम किसानों के दर्द को गौशाला संचालन में कर रहे हैं आप लोग भी कृषकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाएं। उपनिदेशक कृषि टी0पी0 शाही ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाएं क्योंकि किसानों को मोटिवेट करने की जरूरत है। इस समय बरसात हुई है जिसमें बोया गया गेहूं बर्बाद हुआ है इसमें फसल बीमा ना होने से किसानों को लाभ नहीं मिलेगा। तिल का जो सामूहिक नुकसान हुआ है उसका लाभ दिलाया जाएगा। हर जन सेवा केंद्र के माध्यम से कैंप की तिथियों में कृषि विभाग के कर्मचारियों को लगाकर फसल बीमा का लाभ किसानों को दिलाया जाएगा। यह योजना नीति आयोग के मुख्य बिंदुओं पर है इस योजना का लाभ किसानों को अधिक से अधिक दिलाया जाएगा। बैंक, जन सेवा केंद्र तथा कृषि विभाग कार्य करें तभी लक्ष्य को पूर्ण कर सकते हैं। प्रत्येक जनसेवा केंद्रों में पांच-पांच सौ का लक्ष्य दिया गया है उसको पूर्ण करें।तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने फसल बीमा के प्रचार प्रसार हेतु चार पहिया वाहन तथा मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया।बैठक में विधायक कर्वी प्रतिनिधि नीरज गर्ग, जिला विकास अधिकारी आर0के0 त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, अग्रणी जिला प्रबंधक आर0के0 सोनी सहित संबंधित अधिकारी तथा जन सुविधा केंद्रों के संचालक व कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.