उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति तथा जिला स्तरीय कार्य सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली बैठक में मेरे द्वारा निर्देश देने के बावजूद भी बैंकों ने जेंडर रेशियो को नहीं बढ़ाया गया। इसमें भारतीय स्टेट बैंक की प्रगति बहुत कम है सिंडीकेट बैंक के अधिकारी बैठक में न आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इन से जवाब तलब किया जाए तथा इनके उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जाए। इसके अलावा जिन जिन बैंकों द्वारा शासकीय योजनाओं में चालीस प्रतिशत से कम प्रगति की गई है इनके खिलाफ उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जाए। अगर इनके द्वारा शासकीय योजनाओं पर रुचि नहीं ली जा रही तो संबंधित बैंकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। चित्रकूट में फूलों से अगरबत्ती बनाने का कार्य कराएं मेरे द्वारा कई बैठकों में बार-बार कहा जाता है लेकिन इसमें कार्यवाही नहीं हो रही है। इस पर पीरामल संस्था के लोगों का सहयोग लें। इस कार्य को 10 दिन के अंदर प्रारंभ करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिए की ऋण वसूली पर उप जिलाधिकारियों से संपर्क करके तहसील वार तथा बैंक वार सूची देकर कराएं। इलाहाबाद बैंक मुख्य शाखा व तरौंहा शाखा में गत वर्षो स्वयं सहायता समूहों के सब्सिडी की धनराशि का मिलान नहीं हुआ हैं। इस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी तथा डीसी एनआरएलएम. को निर्देश दिए कि कर्वी विकासखंड से जांच कराकर इसकी जानकारी करें ताकि स्वयं सहायता समूह को इसका लाभ दिलाया जा सके। आजीविका मिशन के आवेदन पत्र सबसे अधिक आर्यव्रत बैंक पर लंबित है। तत्काल एक सप्ताह के अंदर कराएं महिला स्वयं सहायता समूह को वह अपना जीवन चला रही है इन्हें अधिक से अधिक लाभ दें सभी बैंक शाखाएं जो शासकीय योजनाएं हैं उनका लाभ दिलाएं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद के आवेदन पत्र जिन बैंकों में लंबित है उनका तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी योजनाओं के आवेदन पत्र लंबित हैं उनकी स्थिति के बारे में जो वापस करते हैं उनकी टिप्पणी सहित वापस की जाएं। 23 दिसंबर 2019 को कृषि विज्ञान केन्द्र गनींवां में स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, आर्यावर्त बैंक तथा भूमि विकास बैंक अपने-अपने स्टाल लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ दें। तत्पश्चात नीति आयोग में कहा कि वित्तीय प्रगति पर भारत में जनपद का तीसरा स्थान आया है इसे प्रथम स्थान पर लाया जाए नीति आयोग के सूचकांकों पर कमी नहीं होना चाहिए बैंकिंग सेवा से सभी गांव को बैंक मित्र बनाकर जोड़ा जाए नीति आयोग में लगातार सूचकांकों की समीक्षा की जा रही है कहीं पर कोई समस्या हो तो पिरामल संस्था का सहयोग लेकर रैंकिंग को बढ़ाया जाए तत्पश्चात जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक की बिंदुवार समीक्षा की गईं बैठक में सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोम विधायक कर्वी प्रतिनिधि नीरज गग,र् जिला विकास अधिकारी आर0के0 त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि टीपी शाही, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 केपी यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक आरके सोनी, परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह, निदेशक आरसेटी आर0एन0गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.