*सुअर को बचाने के चक्कर में स्कुल के नौनिहालों से भरा ओटो पलटा 3 छात्राओं को आई चोटें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा कस्बे मे पुलिस की लापरवाही से चल रहे ओवरलोड ऑटो रिक्शा वाहनो मे स्कूली बच्चे सुरक्षित नही हे गुरुवार को भी यहां स्कूली बच्चो से ओवरलोड भरा ऑटो रिक्शा पलट गया जिसमे तीन बच्चिया घायल हो गई खेर रही की बडा हादसा टल गया जानकारी के अनुसार एक ऑटो चालक निजि स्कूल के बच्चो को भर कर स्कूल ले जा रहा था लोगो का कहना की इस ऑटो मे चालक दुवारा 10 बच्चो से अधिक भर रखे थे रास्ते मे नवीन नगर पालिका भवन के समीप ऑटो के सामने सूअर आने से इसे बचाने के चक्कर मे ऑटो पलट गया जिसमे सवार 3 बच्चियाँ घायल हो गईँ जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल मे लिये लाया गया जिन्हे चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी,इस मामले की रिपोर्ट थाने मे दर्ज नही कराई गई लोगो का कहना हे कि ऑटो रिक्शा चालक ऑटो मे स्कूली बच्चो को ओवरलोड भर कर लाते ले जाते हें जिससे बच्चो की जान का खतरा बना रहता हे गुरुवार को बडा हादसा टल गया।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छबड़ा*