सफाई कर्मियों को लेकर लालगंज नगर के व्यापारियों ने दुकान बंद कर जताया विरोध

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज (रायबरेली )आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल लालगंज के नेतृत्व में लालगंज नगर के व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर गुरबक्श गंज चौराहे पर एकत्रित हुए पिछले 3 दिनों से नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने नगर में सफाई व्यवस्था बंद कर रखी है जिससे व्यापारियों में दुकानें खुल पाने में असमर्थता जाहिर की और पूरे नगर में गंदगी का माहौल है जिसके विरोध में दुकानें बंद कर सभी व्यापारी व्यापार मंडल के पदाधिकारी टाउन एरिया हाल पहुंचे जहां पर उपजिलाधिकारी एवं सीओ लालगंज से वार्ता की और अपना विरोध दर्ज कराया जिसमें एसडीएम लालगंज ने व्यापार मंडल को वार्ता करते हुए बताया कि कुछ समय में जल्द ही नगर में सफाई व्यवस्था बहाल हो जाएगी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को खोलें वही बीते दिन सफाईकर्मी की मौत के बाद बरपा हंगामा ।
जानकारी के अनुसार कल रायबरेली जिले के लालगंज नगर पंचायत में कार्यरत एक सफाई कर्मी के शव को रखकर धरना प्रदर्शन किया गया था।

इसी बीच एक अराजक तत्व ने अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता के साथ हाथापाई की जिससे कि उनके समर्थक बौखला गए।

धरने की अगुवाई कर रहे गब्बर के घरवालों का आरोप है कि देर रात अध्यक्ष के समर्थकों ने सभासद राजेश गब्बर को अपने घर बुलाया और उसके साथ मारपीट की । इसकी जानकारी जैसे ही बाकी सफाईकर्मी को हुई उनमें रोष फैल गया और उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया।साथ ही मांग की जब तक दोषियों पर कार्यवाही नही होगी वो काम पर नही लौटेंगे।वही सीओ इंद्रपाल सिंह व एसडीम जीत लाल सैनी के आश्वासन के बाद धरने पर बैठे लोग माने और धरना प्रदर्शन को खत्म किया ।

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली