राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के शिक्षक संजय सामरिया के आकस्मिक निधन पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने श्रद्धासुमन अर्पित कर सामरिया की आत्मशांति की प्रार्थना की दीगोद खालसा सीनियर स्कूल में कार्यरत 51 वर्षीय वरिष्ठ शिक्षक संजय सामरिया का असामयिक निधन हो गया है!राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया की सामरिया मृदुभाषी कर्तव्यनिष्ठ मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे! पिछले कई दिनों से शुगर बीपी से ग्रसित थे!शिक्षा विभाग के लिये यह अपूरणीय क्षति है! दो मिनिट का मौन रखकर भगवान से उनकी आत्मा शांति के लिये प्रार्थना की गई! भगवान परिवारजनों को इस ह्रदय विदारक घटना को सहन करने की शक्ति दे!इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दुर्गालाल सुमन शुभकरण सिंह मदनलाल वर्मा राधेश्याम मीना, चन्द्रेश शर्मा प्रह्लाद योगी,लोकेश मावई सहित उपस्थित रहे!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.