108 एम्बुलेंस में महिला ने दिया बच्ची को जन्म गूंजी किलकारी

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहजनपुर की निवासी एक महिला ने एक सौ आठ में दिया बच्ची को जन्म 108 एम्बुलेंस में गूँजी किलकारी दोपहर 12:31 हरनावदा शाहजी थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव की बिन्ती बाई पत्नी नवल बंजारा उम्र 20 साल को हरनावदा शाहजी से एस आर जे झालावाड़ के लिए रेफर कर दिया सारथल 108 एम्बुलेंस की मदद से बिन्ती बाई को ले जाते समय तीनधार के पास प्रसव पीड़ा तेज होने पर एम्बुलेंस को साइड में रुकवाकर एम्बुलेंस कंपाउंडर सर्वेश कुमार लववंशी ने सुरक्षित करवाया बिन्ती बाई ने स्वस्थ लड़की को जन्म दिया बाद में जच्चा व बच्चा दोनो को पायलेट दुलीचन्द बैरागी की सहायता से झालावाड़ एस आर जे में भर्ती करवाया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद