राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छबड़ा अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी पर शनिवार सुबह बारां-अकलेरा मार्ग के बीच सारथल की सर्पाकार मौत की घाटी पर बाइक के फिसलने से कडैयानोहर निवासी कुंडी में नियुक्त अध्यापक चंद्रसेन मालव की आकस्मिक मृत्यु हो गयीं केंद्र पर मिली खबर पर गहरा शोक जताया।योग संगठन मन्त्री परमानन्द के अनुसार घटना की जानकारी मीडिया में आई खबर से मिली।योग केंद्र के कार्यकारी अध्यक्ष शंकर लाल नागर ओर सदस्यों ने मालव की मौत पर शोक प्रकट कर उन्हें केंद्र पर ध्यान योग के माध्यम से श्रद्धा के मानस कल्पित पुष्पों से मानसिक यौगिक श्रद्धांजलि दी गयी तथा मालव की पवित्र आत्मा की सदगति के लिए प्रार्थना की गयीं।अध्यक्ष नागर ने कहा कि मालव सत्यभाषी,सरल ओर सीधे स्वभाव के धनी थे ओर सेवा के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार समय पालन के साथ सेवाभावी भी थे उनके इस तरहा अल्प समय मे ही धरती से चले जाने से शिक्षा जगत को अपूर्णीय क्षति हुयीं है।मालव की नियुक्तिओर शादी भी हाल ही में हुयीं थीं,अल्प समय मे ही उनकी पत्नी दीपिका से उनका विछोह होना अत्यंत दुःखदायीं है जिसकी कल्पना नही की जा सकती हम उस दुःखद घटनाक्रम से उबरने के लिए उनके परिवार के लिए परमात्मा शिव से प्रार्थना करते है कि उन्हें इस कठिन घड़ी में आत्मबल और क्षमता प्रदान करें।केंद्र पर स्थित अमर सिंह बाबू लाल,दिनेश,दीपू धाकड़ आदि सदस्यों ने राज्य सरकार के मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से अपील कि गयीं की मालव तो अब नही रहे परन्तु उनके चले जाने से परिवार को जो क्षति हुयीं उसके लिए राज्य सरकार परिवार को नोकरी के बेनिफिट के साथ 1 करोड़ मुआवजा प्रदान करें और उनकी बेसहारा पत्नी को सरकारी नोकरी में तत्काल नियुक्ति प्रदान कर सम्बलन प्रदान दें।पत्नी समकक्ष योग्यता रखती हो तो उन्हें समक्ष पद पर नियुक्ति देकर अल्प समय में विधवा हुयीं मालव की पत्नी दीपिका को राहत प्रदान करें जिससे वो आगे का जीवन इस दर्दभरी बेरहम दुनियां में सम्मान जनक रूप से जीवन जी सकें।ॐ शांति सभी जीव आत्माओ का कल्याण हो।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.