उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) प्रयागराज. इफको की फूलपुर इकाई में बीती रात अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, जिसमें दो अफसरों की मौत हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन लोगों को गंभीरावस्था में अस्पताल ले जाया गया है, जिसमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। फूलपुर के इफको प्लांट में यह हादसा रात के दूसरे पहर का बताया जा रहा है। प्लांट में गैस रिसाव की सूचना मिलते ही हडक़ंप मच गया। इफको प्रशासन के साथ ही पुलिस, जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड की टीम ऐक्टिव हो गई और सुबह होने तक रिसाव पर काबू पा लिया गया। बताया जाता है कि इस गैस का असर प्लांट के बाहर नहीं पहुंच पाया है। यह हादसा यूरिया उत्पादन की प्लांट संख्या एक में हुआ।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात इफको फूलपुर के प्लांट हमेशा की भांति चल रहे थे और यूरिया का उत्पादन जारी था। तकरीबन आधी रात यूरिया उत्पादन के यूनिट वन में किसी एक उपकरण में आई खराबी से अमोनिया गैस का रिसाव होना लगा। अमोनिया गैस रिसाव की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी वीपी सिंह पहुंचे, लेकिन वह अमोनिया गैस की चपेट में आने से उसी क्षण बेहोश हो गए। इसके बाद अभयनंदन पहुंचे, लेकिन उनकी हालत वीपी सिंह जैसी हुई। दूसरी तरफ यूनिट वन मेंं गैस रिसाव की सूचना मिलते ही पूरे प्लांट में हडक़ंप मच गया और मौके पर रिसाव को रोकने की कार्यवाही तेज कर दी गई, लेकिन रिसाव इतना तेज था कि इसे रोकने की कोशिश में एक-एक करके तकरीबन डेढ़ दर्जन कर्मचारी बेहोश हो गए। बड़े पैमाने पर गैस रिसाव और अफसरों, कर्मचारियों के बेहोश होने की सूचना पर प्लांट के बड़े आलाधिकारी पहुंचे और फायर ब्रिगेड व विभागीय अफशरों की मदद से बीमार हुए लोगों को अस्पताल ले जाने के साथ ही रिसाव रोकने पर काम शुरू किया। तब तक इस हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल, उपजिलाधिकारी फूलपुर युवराज सिंह, क्षेत्राधिकारी रामसागर मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
बताया जाता है कि इफको के अधिकारी वीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई है। जबकि धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत, राकेश, शिव, काशी बलवान, अझय यादव, सीएस यादव, आरएन विश्वकर्मा, राकेश सहित डेढ़ दर्जन कर्मचारी अस्पताल ले जाए गए हैं, जिसमें से चार लोगों को हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिन्हे जिला मुख्यालय भेजा गया है।
बहरहाल जिस उपकरण की खराबी से रिसाव हुआ था, उसे ठीक कर लिया गया है। प्लांट केपीआरओ विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विभागीय विशेषज्ञों की टीम पूरेमामले पर नजर बनाए हुए है। पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल, एसडीएम युवराज सिंह, क्षेत्राधिकारी रामसागर, इफको के यूनिट हेड मोहम्मद मसूद सहित तमाम अफसर बचाव अभियान में लगे रहे।
रिपोर्ट:- शिव बहादुर यादव प्रयागराज
You must be logged in to post a comment.