राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे के पुलिस थाने के सामने संचालित राजकीय विद्यालय में लगातार 10 दिनों से चल रहे शिविर का आज समापन किया गया 10 दिन तक सीखे महिला शारीरिक शिक्षकों ने आत्मरक्षा कराटे,मार्शल आर्ट के विभिन्न गुर का किया समापन पर प्रदर्शन।2021 में स्कूल खुलेगें तो सिखायेगी सिखाएंगे बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुर।संभागियों को मिली उपस्थिति तो मास्टर ट्रेनर,पत्रकार बंधुओ को उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह जी राठौड़ ने शिविर की ओर से दिए प्रशंसा पत्र।छीपाबडौद आत्मरक्षा तकनीकों पर आधारित 10 दिवसीय गैर आवासीय महिला शारीरिक आत्म रक्षा शिक्षक प्रशिक्षण का बुधवार को यादगार समापन हो गया।समापन की शुरुआत उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ नें माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप जला कर की संचालन हेमन्त शर्मा ने किया।समापन समारोह में 10 दिन प्रातःयोगा एवं प्राणायाम की जानकारी व्याख्याता शंकर लाल नागर सेवानिवृत प्रधानार्य जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा दी गयीं। 10 दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के मंचासीन मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री श्रवण सिंह राठौड़,अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम सिंह जी मीणा ओर विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा थे।आमंत्रित अतिथियों मेसें पत्रकार दीपक शर्मा,जितेंद्र कुशवाह,नोशाद अली और सेवानिवृत प्रधानाचारार्य जगदीश चन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।शिविर प्रभारी शर्मा के अनुसार कोविड गाइड लाइन की पालनानुसार आज सबके सहयोग से शिविर का समापन हो गया।शिविर के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ ने शिविर में दक्ष प्रशिक्षक लीला मेहरा,संगीता गौतम,हेमन्त शर्मा,व्याख्याता शंकर लाल नागर सहित समापन में उपस्थित पत्रकार दीपक शर्मा,जितेंद्र कुशवाह,नोशाद अली,संभागी मुरलीधर सेन एवं संभागियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर शिविर की ओर से सम्मानित किया गया।उपखण्ड अधिकारी राठौड़ नें कहा कि शिविर में प्रशिक्षित होने के बाद प्रशिक्षार्थी में आत्म रक्षा के लिए चुस्ती ओर फुर्ती का होना जरूरी है और सीखें ज्ञान को बालिकाओं तक पहुँचाया जाना चाहिये शिविर प्रशिक्षण में कुछ बालिकाओं का होना भी जरूरी है जिससें उन्हें भी लगे कि यह ट्रेनिंग शिक्षकों से हमें क्यों लेना जरूरी है।प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा
ने कहा कि *कोरोना को मात,मास्क के साथ* के साथ 10 दिन शारीरिक व्यायाम ओर आत्म रक्षा के कराटे ओर मार्शल आर्ट के दांवपेचों की यादगार ओर सरकारी कोरोना गाइड लाइन के साथ समापन हुआ है अब हमें इस ज्ञान को बालिकाओं को देना है एसडीओ सर ओर सीबीईओ सर निरीक्षण के समय इस प्रशिक्षण की रिपोर्टिंग की जावेगी।शिविर में दक्ष संभागियों नें आत्म रक्षा के दांवपेचों का प्रदर्शन भी किया गया।सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि पिछले 10 दिनों तक लगातार फील्ड प्रैक्टिस में दक्ष प्रशिक्षिका संगीता गौतम,लीला मेहरा,हेमन्त शर्मा शारीरिक शिक्षक नें *कराटे पंचेज,फॉल,हैण्ड मूमेंट ब्लोक,थ्रो,चोक,किक,शत्रु से बचाव के विभिन्न तरीकों* की जानकारी देकर बार-बार *कराटे में मार्शल आर्ट के किक की जानकारी देकर अभ्यास कराया।* कक्षा-कक्ष प्रशिक्षण में भी 10 दिवस तक शिक्षा विभाग,राज्य और केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं और बालिकाओं तथा महिलाओं के कयाणार्थ चलाई जा रही योजनाओं से भी वार्ताओं द्वारा रूबरू कराया,जानकारियां दी गयीं प्रतिदिन फीडबैक के रूप में प्रतिवेदन में चारो कक्षा कक्षों के संभागीयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।शिविर प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि 10 दिवसीय शिविर प्रशिक्षण में सभी व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे ओर व्यवस्था में लगें प्रधानाध्यापक जगदीश कुशवाह अध्यापक शंकर लाल मालव व्याख्याता शंकर लाल नागर ने शिविर में व्यवस्थाओं में सहयोग किया तथा स्थानीय ई ओर प्रिंट मीडिया के संवाद दाताओ ओर पत्रकार बंधुओ ने शिविर कवरेज में सहयोग कर इसे कोविड के जोखिम भरे सफर में यादगार बना दिया हम सब आप सभी सहयोगियों के ह्रदय से आभारी है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.