*विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र हरियाणा द्वारा आयोजित आचार्य संस्कृति ज्ञान परीक्षा सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर में सम्पन्न—-वर्मा*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडोद 21 दिसंबर विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर में आज विद्या भारती द्वारा सम्पूर्ण देश मे आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पन्न की गई संस्कृतिबोध परियोजना प्रभारी मेघराज नागर ने जानकारी देते हुये बताया कि केंद्राधीक्षक घनश्याम वर्मा ने सभी आचार्य दीदी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर पहली बार नवीन प्रयोग omr सीट का प्रयोग किया गया और आचार्य दीदी को परीक्षा की जानकारी दी गयी और बताया कि विद्या भारती कुरुक्षेत्र में पूर्व में भरे गए आवेदनों के आधार पर सभी विद्यालय से पंजीकृत आचार्य दीदियों को परीक्षा में अपेक्षित किया गया परीक्षा को पूर्ण गोपनीयता के आधार पर लिया गया जिसके लिये 1 जाँच दल बनाया गया और सभी परीक्षार्थियो पर सी सी टीवी कैमरे के माध्यम से भी नजर रखी गयी परीक्षा का समय निर्धारित था ठीक 1 घण्टा जिसमे सभी परीक्षार्थी आचार्य दीदी ने पूर्ण निष्ठा मेहनत ईमानदारी का परिचय देते हुये प्रमाणिकता के साथ मन एवं लग्न से परीक्षा दी

इस परीक्षा में पंजीयन प्रवेशिका से 31 मध्यमा से 1 और प्रज्ञा से 3 आचार्य दीदी अपेक्षित थे जिसमे से सबसे बड़ी परीक्षा प्रज्ञा से मेघराज नागर, प्रवीण चन्देल, रामदयाल गुर्जर, मध्यमा से हेमन्त नागर, प्रवेशिका से शिवराज गोचर, विजय कुमार चौरसिया,संध्या नामदेव,उर्मिला मीना, दीपा भारती, इन्द्रसिंह मीना, निधि वैष्णव, प्रहलाद मेघवाल, दीनू मालव, शिल्पा पंकज ,रानू मालव, राजेश कुमार लोधा,अनिता चन्देल,योगेंद्र कुशवाह, मनीषा मेघवाल, कुलदीप चौरसिया, महावीर मीना, रिंकु मीना, रानी चौरसिया, अंतिमा मीना, राधा प्रजापति, योगिता ऐरवाल,अनुष्का शर्मा आदि परीक्षार्थियो ने संस्कृति ज्ञान परीक्षा यज्ञ में ज्ञान की आहूति दी परीक्षा का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद बारां