*नाक,कान,गला,केसर जांच का आठवाँ निःशुल्क शिविर 25 को*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के बस स्टैंड पर पुलिस थाने के सामने सरकारी स्कूल में हर माह की भांति इस माह भी राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के द्वारा निशुल्क नाक कान गला का आठवां निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर तैयारी जोरों पर छीपाबडौद राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यो की श्रंखला में 25 दिसम्बर रविवार को थाने के सामने स्थित मिडिल स्कूल में आठवाँ विशाल निःशुल्क नाक,कान,गला,केंसर रोग के उपचार,जांच व ऑपरेशन का शिवीर प्रातः10 से 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा!शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी और शिविर प्रभारी धनराज सुमन ने बताया कि शिविर में निशुल्क जांच महावीर हॉस्पिटल कोटा के डॉक्टर विनीत जैन द्वारा की जायेगी!शिविर श्री जगन्नाथ मानव सेवा समिति कोटा के सहयोग से किया रहेगा!अध्यक्ष नन्दलाल केसरी के अनुसार अधिकाधिक सँख्या को लेकर के छीपाबडौद में आज पम्पलेट वितरित किये

इस अवसर पर सरपंच बनवारी मीना सेतकोलू, पूर्व डायरेक्टर प्रदीप मीना लाडपुरिया, मोहन मीना खेड़ी,प्रेम मीना बोरखेड़ी शिवराज मालव गोरधनपुरा रामलाल मेघवाल सेवनिया सहित उपस्थित रहे!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद