राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र बारां के जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर के निर्देशन में ब्लॉक छीपाबडौद की राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अदिती तंवर ने फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत सैकुड गाँव में साईकिल रैली का आयोजन किया | जिसमें युवाओं व बच्चों ने बढ चढकर हिस्सा लिया | गाँव में रैली का आयोजन कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया | पंचायत सहायक चतुभुज लववंशी व समाज सेवक लक्ष्मण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया | राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अदिती तंवर ने युवाओं व ग्रामीण लोगों को बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शारीरिक फिटनेस बहुत जरूरी है | अगर हम खुद को फिट रखते हैं तो हमारा शरीर किसी भी बीमारी से लड़ने मे सक्षम होगा | योग करने से हमें शारीरिक उत्साह की अनुभूति होती है साथ ही मानसिक तनाव भी दूर होता है | योग के द्वारा हम शरीर को तंदरुस्त बना सकते हैं | इस अवसर पर नरेश लववंशी ललित लववंशी गोकुल कमलेश ज्योतिष योगेन्द्र सुरेन्द्र लववंशी भुरालाल बैरवा व पवन मेहरा आदि मण्डल सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.