एक साथ तीन वाहनों की टक्कर,एक लोग घायल–

* उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)प्रतापगढ़/*

प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग तेलियरगंज राजगढ़ के समीप सोमवार की दोपहर तीन वाहनों में एक साथ हुई टक्कर।जिसमें टेंपो में एक सवार घायल हो गया अन्य बाल-बाल बच गए।टक्कर में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। तीनों वाहन प्रतापगढ़ की ओर जा ही रहे थे उसी बीच तेलियरगंज में टेंपो सवारी उतार कर जैसे आगे बढ़ी तभी तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने टेंपो के पीछे लगी अल्टो में मारी टक्कर फिर अल्टो जा टेंपो से टकराई।टक्कर में टेंपो मौके पर पलट गई।सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज पुष्पराज सिंह अपने हमराही विजय चौहान,विजय बघेल व पुष्पराज सिंह के साथ!अर्टिका कार चालक शुभम सिंह निवासी प्रयागराज और अल्टो कार चालक विपिन कुमार सिंह निवासी देल्हूपुर मांधाता व टेंपो चालक हरिश्चंद्र निवासी खरवाई मांधाता को भुपियामऊ चौकी ले गए।तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्रवाई की जा रही है

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य /

संवाददाता आशु सिंह प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश