शिक्षकों की कोरोना पीएल जुड़वाने व सहकारी सदस्य बढ़ाने का निर्णय

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई!शिक्षक संघ अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि बैठक में तहसील के सभी पीईओ क्षेत्र में कोरोना काल की पीएल इंद्राज व शिक्षा सहकारी के सदस्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया!शिक्षा सहकारी अध्यक्ष त्रिलोक शर्मा व मंत्री ब्रजगोविंद टेलर के अनुसार जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर नये वर्ष में सहकारी के लाभांश वितरण की तैयारी जोरो से चल रही है!

सामाजिक सरोकार की श्रखला में सहकारी के सदस्य की बेटी की शादी के अवसर पर उपहार स्वरूप इक्कीस सो रूपये राशि दी जायेगी !बैठक में कोषाध्यक्ष मनोज चौहान,उपाध्यक्ष जगदीश लववंशी,महावीर चक्रधारी तेजराज कुमावत तोलाराम सहरिया सहित ने विचार व्यक्त किये!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद