गगचाना में शैक्षिक किशोरी बाल मेला आयोजित

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गगचाना में शैक्षिक किशोरी बाल मेला आयोजित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगचाना में गुरुवार को पीईईओ स्तरीय शैक्षिक किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया । पीईईओ जगदीशप्रसाद नागर एवं मेला प्रभारी व्याख्याता भीमराज मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सीनियर स्कूल एवं पीईईओ के अधिनस्थ विद्यालयों की छात्राओं द्वारा शैक्षिक प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए। यहां शिवानी कुमावत, शिवानी चक्रधारी,खुशी नागर, निशा पांचाल एवं आरती कुमावत द्वारा पांच शैक्षिक गतिविधि आधारित प्रदर्शनी के स्टॉल लगाए गए । जिनमें हिंदी, गणित एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी की सामग्री उपलब्ध रही । कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए बालिकाओं ने इन गतिविधियों में भाग लिया । स्टॉल लीडर के द्वारा बच्चों को ग्रेडिंग भी दी गई।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद