राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौ़द: नोडल पीथपुर व झनझनी के शिक्षकों की स्माईल -2.0 की बैठक का आयोजन मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा छीपाबडौ़द की अध्यक्षता में झनझनी नोडल आयोजित हुयीं बैठक का संचालन नोडल केंद्र प्रभारी पी.के.जैन द्वारा किया गया।ब्लॉक स्माईल प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा के अनुसार
वरिष्ठ विशेषज्ञ रतन सोनी ने स्माईल-2 नोडल सम्बलन बैठक में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका के संदर्भ में अपने विचार रखते हुए, प्रतिदिन मिले टास्क को बच्चों तक पंहुंचाने व उनके द्वारा किये गये कार्य का अवलोकन कर अपनी टिप्पणी व उनका मार्ग दर्शन करने तथा विद्यार्थियों द्वारा किये गये कार्य को पोर्ट फोलियो में संधारित करने के बारे में बताया साथ ही साप्ताहिक क्विज में अधिक से अधिक बच्चों के भाग लेने के लिये प्रेरित करने पर जोर दिया गया।स्टेट रेंकिंग में चतुर्थ स्थान पर छीपाबडौद को लाने के लिये सभी की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की गयीं।मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी, प्रेम सिंह मीणा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें इस विषम परिस्थितियैं में विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था के लिये सरकार द्वारा चलाए जा रहे, इस महत्वपूर्ण अभियान में मजबूती से काम करने की आवश्यकता है।लापरवाह शिक्षकों को बख्शा नहीं जावेगा। उन्होंने स्माईल-2 कार्यक्रम की नोडलवार समीक्षा की ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नोडल प्रभारी पीथपुर दिलीप शर्मा एवं नोडल प्रभारी झनझनी ने अपने-अपने नोडल की कार्ययोजना प्रस्तुत की व विश्वास दिलाया की हम सभी सरकार की इस विलक्ष्ण योजना की क्रियान्विति के लिये कृत संकल्प हैं। हर सम्भव प्रयास कर,स्टेट रेंकिंग में अपनी उत्कृष्टता सबित करेंगे,करते रहेंगे।अन्त में नोडल प्रभारी पी..के.जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.