ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन की जिला स्तरीय मीटिंग आयोजित की गई

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) की जिला स्तरीय मीटिंग कस्बा झालू में संपन्न हुई आईरा की मीटिंग में पहुंचे जिलों के पत्रकारों ने हुंकार भरी ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के सभी नगर अध्यक्ष व जिला पदाधिकारियों उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं पहुंचे बिजनौर टुडे के प्रधान संपादक साजिद अहमद ने ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के जिला कमेटी के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बिजनौर से आए नगर अध्यक्ष यूनुस ने अपने विचारों में कहा कि जब तक पत्रकार अपनी लेखनी नहीं सुधरेंगे तब तक पत्रकार कहलाते तो रहेंगे लेकिन कुछ कर नहीं पाएंगे आपको बता दूं कि इसी के साथ चांदपुर से आए तारीख शेख ने बोलते हुए कहा है कि ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन एक राष्ट्रीय संगठन है और सभी पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता है पत्रकार चाहे हमारे संगठन का हो या ना हो लेकिन फिर भी सब पत्रकारों की मदद करता है उन्होंने राष्ट्रीय चेयरमैन का जिक्र करते हुए भी कहा है कि बधाई के पात्र हैं राष्ट्रीय चेयरमैन जो इतना संघर्ष करते हैं इसी के साथ ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंघल ने अपने बयानों में सभी को बताया कि सभी पत्रकार साथी एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर चलें और पत्रकारों की आवाज को बुलंद करें नहटौर से आए हमारे वरिष्ठ साथी गुरु जी महंकार सिंह तोमर जी ने अपने विचार रखें और उन्होंने अपने विचारों में कहा है कि हमें गर्व है कि हम एक राष्ट्रीय स्तर के संगठन से जुड़े हैं और हम अपनी बात मनवाने के लिए अधिकारी से समय-समय पर वार्तालाप करते हैं यदि कोई पीड़ित हमारे पास आता है तो हम उसकी मदद के लिए आगे आते हैं और निष्पक्ष होकर हम पत्रकारिता करते हैं यदि हमारी कोई अधिकारी बात ना सुने ऐसा तो हो ही नहीं सकता इसी के साथ प्रोग्राम में आए सभी साथियों का बिजनौर जिला अध्यक्ष विमल शर्मा ने स्वागत समारोह किया संचालन मसरूर नहटोरी ने व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा जी ने की मीटिंग में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद फैसल ,पंडित अमित कुमार कौशिक, सपना वर्मा महिला विंग जिलाध्यक्ष ,एडवोकेट आसिफ हुसैन ,हिमांशु तायल, साजिद हुसैन, हकीम जियाउद्दीन ,ऋषभ जैन ,मुशर्रफ अली, सरफराज अहमद ,नदीम अहमद ,सैयद जईम हैदर, नाजिया अंसारी, सूरज कुमार ,शहजाद मलिक, आदिल जैदी ,तरन्नुम खान,अमित कुमार, आशु तोमर, विनोद कुमार शाहनवाज अहमद हरेवली संजय कुमार शर्मा रईस अहमद, शहजाद मलिक ,आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

रिपोर्टर त्रिलोक सिंह बिजनौर