उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली: आवासीय कॉलोनी वर्कर क्लब में निगमीकरण के विरोध में लगातार पिछले 22/06/19 से हो रहे आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए दूसरे उत्पादन इकाई से आए हुए निगमीकरण के खिलाफ हो रहे आंदोलन के railway के सबसे बड़े नेता में से एक सरदार सर्वजीत सिंह के निगमीकरण के विरोध के हुंकार से पूरे आवासीय परिसर गूंज उठा.
इन्होंने कहा कि मैं MCF के बहादुर साथी के जज्बे को सलाम करता हूं कि लगातार छह महीने से निगमीकरण के खिलाफ आंदोलन को जारी रखे हुए लेकिन साथियो मैं आपको विस्वास दिलाता हू कि आप अकेले नहीं है अब इस लड़ाई को मैं पूरे भारत में ले जा रहा हूँ.
सभी उत्पादन इकाई के साथी आपके संघर्ष के साथ हो गए हैं I मैं आपके बीच आया हू पूरे भारतीय RAILWAY के सभी उत्पादन इकाई को मिला कर एक संयुक्त संघर्ष समिति कल बनाई जाएगी जो सभी उत्पादन इकाई में हो रहे आंदोलन का नेतृत्व करेगी और राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन को ले जाएगा तब पूरे भारतीय RAILWAY को पूंजीपतियों के हाथों मे बेचने के सपने को चूर चूर कर देंगे.
सेमिनार में उपस्थिति महिला शक्ति से आह्वान किया कि आपके पास रसोई में बहुत से हथियार है जिससे निगमीकरण की लड़ाई को मज़बूत बनाने के लिए उठाने के लिए तैयार हो जाये I निगमीकरण की लड़ाई को मज़बूत बनाने के लिए सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों से आह्वान किया कि आप सभी MCF संयुक्त संघर्ष समिति के एक मजबूत तंत्र बन जाइए और छोटी से छोटी सूचना जो Railway प्रशासन द्वारा आंदोलन को कमज़ोर करने के लिए किया जा रहा है पहुचाने का काम करे.
इस सेमिनार में RCF कपूरथला से आए SC ST ASSOCIATION के प्रधान रंजीत सिंह ने निगमीकरण के विरोध आवाज बुलंद की और बोला कि सभी उत्पादन इकाई एक जुट होकर इस आंदोलन को अब आर पार की लड़ाई मान कर लड़ी जाएगी. इस सेमिनार में MCF संयुक्त संघर्ष समिति के सभी साथी आदर्श सिंह बघेल नायब सिंह, ऋतु राज शुक्ला, Rukumkesh मीना, तेजपाल सिंह और सुशील गुप्ता ने भाग लिया.
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.