उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या
सोहावल,अयोध्या
सोहावल क्षेत्र अंतर्गत पंडित प्रताप नरायन स्मारक इण्टर कालेज प्रतापपुर, पिरखौली में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न स्व. पंडित अटल बिहारी बाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने लिया भाग।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मंडल प्रभारी भाजपा नेता ब्रह्मानंद शुक्ला ने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद अगर कोई तीन बार प्रधानमंत्री बना है तो वह अटल जी थे। और वह साथ ही इकलौते ऐसे राजनेता थे जो चार अलग-अलग प्रदेशों से वह सांसद भी चुने गए,अटल जी भारत की आजादी के पहले से ही राजनीति में आ गए थे,उन्होंने गांधीजी के साथ भारत छोड़ो आंदोलन में भी भाग लिया था,और कई बार जेल यातनाएं भी सही थीं, अटल जी को अपनी मातृभाषा हिंदी से बेहद प्रेम था,अटल जी पहले ऐसे राजनेता बने थे जिन्होंने यू एन जर्नल असेंबली में हिंदी में भाषण दिया था।
जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू ने कृषि सुधार संबंधी विधेयकों पर विपक्ष के विरोध को राजनीतिक स्वार्थ बताते हुए आरोप लगाया कि वे (विपक्ष) अफवाहें फैलाकर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के संयोजक कप्तान तिवारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था लागू है।अगर
कभी फसलों की कीमत बाजार के हिसाब से गिर भी जाती है,तब भी केंद्र सरकार तय न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही किसानों से फसल खरीदती है। ताकि किसानों को नुकसान से बचाया जा सके।उपस्थित किसानों ने भी एम एस पी बिल को सही बताते हुए कहा सरकार द्वारा किसान हित मे लिया गया यह निर्णय सराहनीय है। भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री सभापति गिरजेश त्रिपाठी बब्बू आदि ने अपने अपने विचार रक्खे इस मौके पर लालजी तिवारी, अशोक मिश्रा,सभापति गौतम पांडेय, विनोद गौड़, रामकेवल रावत, हिटलर तिवारी, रंजीत सिंह, धीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार त्यागी, संतोष सिंह, गंगाराम, कौस्तुभ तिवारी, सोनू पांडेय, अजय यादव, सोनू गोस्वामी, सोनू गुप्ता, भोला मिश्रा, डॉक्टर रामनरायन मौर्य, फोटू मौर्य, रज्जन मिश्रा, राम सुंदर, अजय सिंह, राजन सिंह, रामराज, हरिश्चंद्र, ईश्वरदीन, ज्वाला, जग्गू, रामटहल, वारिस अली, सुधीर सेन, विनय रावत, कल्लू, रमेश मिस्त्री, सहीम, विनोद दुवे, तिलक धारी, बलराम रैदास, मुकेश, रामकुमार, श्रीचंद, शुशील, रामबदन, रामलगन, मुरली, राजितराम मिस्त्री, खुसीराम, राधेश्याम पांडेय, शुभम पांडेय, श्रवण पांडेय, राजित पांडेय, नितिन, अभिषेक, अशोक, प्रिंश तिवारी, बृजभूषण प्रताप तिवारी, रामलाल सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.