पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में थाना पहाड़ी में राजापुर सर्किल के विवेचकों का किया अर्दली रूम

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल द्वारा दिनाँक 21.12.2019 की रात्रि में थाना पहाड़ी में राजापुर सर्किल के तीनों थानों में लम्बित चल रही विवेचनाओं के सम्बन्ध में विवेचकों का अर्दली रुम किया गया । महोदय द्वारा विवेचना निस्तारण में आ रही कठिनाइयों के सम्बन्ध में जानकारी लेकर सभी का उचित मार्गदर्शन कर शीघ्र निस्तारण हेतु हिदायत दी गयी । अर्दली रूम में क्षेत्राधिकारी राजापुर इश्तेयाक अहमद, प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी जयशंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर गुलाब त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक रैपुरा राजेश कुमार तथा तीनों थानों के विवेचक/उ0नि0गण अपनी-अपनी विवेचना रजिस्टर के साथ उपस्थित हुये । । महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि आईजीआरएस, शिकायत प्रकोष्ठ एवं अन्य श्रोतों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें*।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट