उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा के मार्गदर्शन मे उ0नि0 प्रमोद कुमार तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम रैपुरा से अभियुक्त 1. अवधेश पटेल पुत्र गयाप्रसाद 2. राजकुमार पटेल पुत्र प्यारेलाल 3. सर्वेश कुमार पुत्र मईयादीन 4. राजेश कुमार पटेल पुत्र गयाप्रसाद निवासीगण कस्बा व थाना रैपुरा को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों 52 अदद ताश के पत्ते, 610/- रुपये मालफड़ व 390/- रुपये जामातलाशी बरामद हुये ।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रैपुरा मे 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.