उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 23 दिसम्बर 2019 (सू0वि) – मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद मछलीशहर बी.पी. सरोज ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रतीक स्वरुप चाभी तथा प्रमाण-पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा कि आवास के लिए जो पैसा दिया जा रहा है उसे आवास बनाने में ही लगाएं, इसे अन्यत्र खर्च न करे। उन्होंने कहा कि आवास के नाम पर यदि कोई पैसा मांगे तो उसकी शिकायत करें, उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। सरकार गरीबों को मुफ्त आवास, शौचालय दे रही है एवं सरकार लगातार गरीबों के हित के लिए कार्य कर रही है। समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के विकास एवं उनके उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे है।
एमएलसी बृजेश सिंह (प्रिन्सु) ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबो के लिए छत मुहैया करा रही है कोई भी गरीब एैसा नही रहेगा, जिसके सर पर छत न हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के हित के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जो आवासविहीन परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से अच्छादित नही है उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) चलाई गयी है। इसके अन्तर्गत आवासविहीन मुसहर परिवार, प्राकृतिक आपदा से बेघर हुए ऐसे परिवार जिनको सहायता धनराशि रु0 95100 से कम प्राप्त हुए है, ऐसे आवासविहीन व्यक्ति जो जेई, एईएस, कुष्ठ रोगी, काला बाजार से पीडि़त व्यक्तियों को योजना के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत आवास बनाने हेतु रुपये एक लाख बीस हजार (रु0 1,20,000/-) की धनराशि तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। जिसमें प्रथम किस्त रुपये 40000, द्वितीय किस्त 70000 रुपये, तथा तिसरी किस्त रुपये 10000 सम्मिलित है इसके अतिरिक्त लाभार्थी को मनरेगा मजदूरी के तहत 16380 रुपये तथा शौचालय बनवाने हेतु रुपये 12000 के साथ-साथ उज्ज्वला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन एवं सौभाग्य योजनान्तर्गत विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में कुल 5286 पात्र परिवारों को चिन्हित किया गया है जिसमें प्राकृतिक आपदा से पीडि़त 505 तथा मुसहर वर्ग के 4781 परिवार सम्मिलित है। 10 कुष्ठ रोगियों को भी योजना हेतु चिन्हित किया गया है। इस अवसर पर लखनऊ में मा. मुख्यमंत्री के चाभी वितरण कार्यक्रम का कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में एलईडी टीवी के माध्यम से तथा कलेक्टेªट परिसर में सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला विकास अधिकारी दयाराम, सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, पप्पू माली आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
——-
You must be logged in to post a comment.