बहुजन समाज पार्टी की चांदपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी के निवास स्थान पर मीटिंग संपन्न हुई

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर आज दिनांक 29 दिसंबर को बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा चांदपुर की कमेटी एवं नगर कमेटी की एक मीटिंग विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी के निवास स्थान पर संपन्न हुई जिसमें होने वाले जिला पंचायत चुनाव को वह विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई एवं चुनाव के लिए समीक्षा की गई विधानसभा चांदपुर को चार जोन में बांटा गया जलीलपुर बासटा फीना मसीत सभी चार जोन पर जोन इंचार्ज नियुक्त किए गए इस मौके पर सेक्टर प्रभारी मंडल मुरादाबाद कविराज जिला सचिव / प्रभारी महेंद्र सिंह विधानसभा अध्यक्ष राम किशन सिंह महासचिव संजय सिंह विधानसभा अध्यक्ष मुस्लिम भाईचारा तारिक शेख नगर अध्यक्ष चांदपुर अकील अंसारी महासचिव कृष्णा कुमार कोषाध्यक्ष फैसल शेख उपाध्यक्ष खिजर अहमद राधा रानी आदि मौजूद रहे इस मौके पर मसीत जोन पर महेंद्र कुमार जलीलपुर जोन पर करतार सिंह फीना जोन पर रूप चंद सैनी बास्टा जोन पर संजय सिह को चुनाव प्रचार के लिए नियुक्त किया गया इस मौके पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव में चांदपुर से बसपा के विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी को भारी मतों से जिताने एवं बहन कुमारी मायावती जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने में सक्षम है बसपा सरकार में हर जाति हर वर्ग के लोगों को जो मान सम्मान दिया गया आज भी जनता उस बात की चर्चा करती है बताते चलें आने वाले जिला पंचायत चुनाव में बहुजन समाज पार्टी इस बार अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकने का मन बना चुकी है ।

ब्यूरो चीफ दिव्या सिंह बिजनौर