उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बड़ी खबर यूपी के जिला बिजनौर विकासखंड कोतवाली के ग्राम पंचायत बूढ़ाबाला उर्फ भवानीपुर का है जहां गांव के ही लोगों ने ग्राम प्रधान सत्यपाल सिंह सन ऑफ कृष्ण पाल सिंह पर गांव के विकास कार्य में लगभग 15 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है जैसे सी सी रोड जयराम के घर से तालाब तक 90 मीटर मौके पर बिना बनी पड़ी हुई है और कागज पूर्ति करके तीन लाख 90 हजार रुपए की धनराशि निकाल ली गई है और सोराज के घर से मेन रोड तक सीसी रोड जो 2013 में पूर्व प्रधान द्वारा अंबेडकर योजना में बनवाई गई थी वह दस्तावेज पूरे कर 3 लाख 52 हजार 700 रुपए की धनराशि अंदर कर ली गई है और रवि के घर से बरात घर तक सीसी रोड निर्माण एक साथ दो टुकड़ों में दिखाकर पैसा निकाल लिया गया है और स्वास्थ्य केंद्र पर बनी बाउंड्री निर्माण धर्मशाला की पुराने ईटों से क्या गया है लेकिन लागत नवीन करण दर्शाते हुए चार लाख 18 हजार 161 रुपए निकाल लिए गए हैं और गांव वालों ने आरोप लगाया कि फर्जी शौचालय बना कर भी पैसे निकाले गए हैं जबकि मौके पर कुछ ही लोगों को शौचालय मिले हैं शिकायतकर्ता राहुल सिंह सन ऑफ बाबू राम द्वारा ग्राम प्रधान की बार-बार शिकायत करने पर और प्रधानमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने पर डी सी ओ यशपाल सिंह और जेई पी के शर्मा द्वारा टीम बनाकर मौके वारदात पर जांच करने पहुंची तो पाया गया है कि ग्राम विकास अधिकारी कमल कांत बिना दस्तावेजों के ही मौके पर पहुंचे और और कुछ ही समय के बाद चकमा देकर मौके से फरार हो गए रोजगार सेवक भी मौके पर नहीं था ग्राम प्रधान ने भी कोई पूर्ण दस्तावेज पेश नहीं किए समस्त ग्रामवासी और मीडिया ने जब डीसीओ यशपाल सिंह से अग्रिम कार्रवाई के विषय में पूछा तो उन्होंने कहा की अभी जांच अधूरी रह गई है और कुछ भी कहने से बचते नजर आए ।
ब्यूरो चीफ दिव्या सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.