बैंकों से हजारों रुपयों की बडी मात्रा में बैंक कर्मचारी कर रहे हैं लूटमार उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही जानकारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिले के घुरेटनपुर आर्यावर्त बैंक की बड़ी लापरवाही सामने आयी है । जंहा खाते धारको की जमा राशि पर आसानी से बैंक कर्मचारियों से मिली भगत करके पैसा पार कर दिया जाता है । बताया जा रहा है कि बैंक खाता धारकों के खातों में दूसरे के आधार फीड कर दिए गए हैं जिसकी वजह एक दूसरे का पैसा आसानी से लोग दूसरों के खाते से निकाल ले रहे हैं। और खाता धारक को इसकी भनक तक नहीं लगती वही जब खाता धारक बैंक जाता है तो उसको खाली हाथ बैंक से लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ऐसा ही नया मामला खाता संख्या.16080100012069. का प्रकाश में आया है जब खाताधारक के द्वारा बैंक में अपने जमा राशि की जानकारी लेने के लिए खाता चेक कराया गया तो पता चला कि उसके बैंक खाते से किसी और के द्वारा पैसा निकाल लिया गया है क्योंकि बैंक में खाता खोलते समय किसी और का आधार कार्ड किसी और के खाते में लिंक कर दिया गया है जिसकी वजह से अब बैंक में भी लोगों के पैसा सुरक्षित नजर नहीं आ रहा हैं । यदि बैंक के कर्मचारियों द्वारा ऐसी ही लापरवाही की जाती रहेगी तो शायद ही बैंक के काम काजो से लोगों का भरोसा उठने में ज्यादा समय नहीं लगेगा क्योंकि लोग गाढ़ी कमाई की मेहनत बैंक में जमा करते हैं और किसी और का आधार कार्ड फीड होने की वजह से कोई और किसी दूसरे के खाते का पैसा निकाल ले रहा है और खाताधारक को इसकी भनक तक नहीं लगती । वही जब इसकी जानकारी बैंक मैनेजर से ली गई तो बैंक मैनेजर द्वारा अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि बैंक से पैसा जरूर निकला गया है परंतु यह जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर पैसा गया कहां लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि यदि बैंक के लापरवाह कर्मचारी इसी तरह किसी और के खाते में किसी और का आधार फीड करते रहेंगे तो फिर बैंक जैसे भरोसेमंद संस्थाओं से लोगों का भरोसा उठने में ज्यादा समय नहीं लगेगा वही सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर घुरेटनपुर आर्यावर्त बैंक में हजारों खाताधारकों में कितने लोगों के खातों पर किसी और का आधार कार्ड फीड है और कोई और पैसा निकाल ले रहा है यह जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा वहीं सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि कुछ कर्मचारी बैंक में संविदा रूप में कार्य कर रहे हैं जिनके द्वारा बिना प्रशिक्षण के बैंक संबंधित अकाउंट के काम कराए जाते हैं और इसी वजह से ऐसी गलती होती है जिसका नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ता है वहीं अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की बैंक खातों में दूसरे का आधार फीड करने के पीछे किसका हाथ है कहीं ऐसा तो नहीं हो रहा कि बैंकों के बी सी संचालकों से सांठगांठ करके किसी और के अकाउंट में क्षणिक पल के लिए दूसरे का आधार कार्ड फीड कर पैसे की निकासी की जा रही हो।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट