उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण समारोह का शुभारंभ किया ।एनआईसी चित्रकूट में जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने युवक एवं महिला मंगल दल के लाभार्थियों को खेल सामग्री का वितरण किया । उन्होंने जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी हरीश कुमार को निर्देश दिए कि गांव में खेल के मैदान को उप जिलाधिकारियों से संपर्क करके चिन्हित कराएं और वहां पर खेल के मैदान का सौंदर्यीकरण कराकर खेलने की सामग्री आदि की व्यवस्था करा कर व्यवस्थित कराएं। ताकि वहां पर बच्चों को खेलने का अवसर प्रदान हो। कहां की गांव में गांव के बच्चों में खेल के प्रति काफी हुनर होते हैं लेकिन उन्हें सुविधाएं न होने के कारण वह वंचित रहते हैं शासन द्वारा इस विभाग के माध्यम से युवक व महिला मंगल दल के लोगों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री दी जा रही है इसमें अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराया जाए।इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी हरीश कुमार सहित संबंधित अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.