जौनपुर पुलिस नें फरार चल रहे शातिर लूटेरे की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर अशोक कुमार,पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शातिर अभियुक्त सचिन बिन्द पुत्र मुन्नालाल बिन्द निवासी कटाहित थाना मछलीशहर जौनपुर की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया है। उक्त अभियुक्त थाना मछलीशहर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 413/19 धारा 392/411 भादवि में प्रकाश में आया है एवं फरार चल रहा है। शातिर अभियुक्त के विरुद्ध गुजरात राज्य सहित जौनपुर के विभिन्न थानों में 10 मुकदमें पंजीकृत हैं जिसकी गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थल पर लगातार दबिश दी जा रही है किन्तु अभी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है।
सचिन बिन्द का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 212/18 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना मछलीशहर जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 908/17 धारा 392 भादवि थाना मड़ियाहूं जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 790/17 धारा 419/420/467/468/471/307/41/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुजानगंज जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 1002/17 धारा 307/394 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर ।
5. मु0अ0सं0 724/17 धारा 41/41 भादवि थाना मछलीशहर जौनपुर ।
6. मु0अ0सं0 852/17 धारा 302 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना मछलीशहर जौनपुर।
7. मु0अ0सं0 21/19 धारा 392 भादवि थाना कलोल तालुका गुजरात।
8. मु0अ0सं0 998/17 धारा 394/411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।
9. मु0अ0सं0 64/19 धारा 392/511/114/393/135/25(1) (बी) (ए)/27(2) भादवि गांधीनगर गुजरात।
10. मु0अ0सं0 50/19 धारा 307/279/114/135/25(1)(बी)(ए)/27(2) भादवि करी गुजरात ।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर