जौनपुर पुलिस व कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी में हुई मुठभेड़ में एक शातिर 50000 रुपये के अर्न्तजनपदीय इनामी बदमाश को लगी गोली, मुठभेड़ में एक मु0आरक्षी भी घायल

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर दिनांक 23.12.2019 को रात्रि में प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा श्री योगेन्द्र यादव , प्र0नि0 लाइनबाजार श्री संजीव कुमार मिश्र , प्रभारी क्राईम ब्रान्च श्री बालेन्द्र यादव , श्री अगमदास मय टीम के साथ श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चालये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण में संदिग्ध व्यक्तियों की दविश व पता रसी सुराग रसी में सिद्दिकपुर तिराहे पर मौजूद थे कि वही पर जरिये मुखवीर सूचना मिली की राय सिंह यादव नाम का जनपद आजमगढ के थाना कप्तानगंज , तहबरपुर, अहिरौला , बरदह , देवगाँव से लूट, डकैती समेत कई अपराधिक मामलो में वांछित/ फरार चल रहा था जिसके बावत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ परिक्षेत्र आजगमढ द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 50000 रुपये का इनाम पूर्व से घोषित है , जो आज मोटर साईकिल से सुल्तानपुर मोड होता हुआ कही जाने वाला है यदि जल्दी किया जाय तो वह पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर तत्काल थाना सरायख्वाजा, लाइन बाजार , व क्राइम ब्रान्च टीम के साथ घेरा बन्दी करते हुए जैसे ही सुल्तानपुर मोड़ के पहले पहुचे तो वह पुलिस वालों को देखकर जान से मारने की नियत से एकाएक फायर करने लगा तो पुलिस टीम के द्वारा अपने को बचते बचाते हुए बार-बार आत्म समर्पण करने के लिये ललकारने के बाद भी वह पुलिस टीम पर फायर करने लगा तो पुलिस टीम द्वारा पूरे इलाके को घेर लिया गया जिसमें उसके द्वारा फायर से पुलिस टीम के हे0का0 संजय यादव को दाहिने बाजू में गोली लग गयी तो जिससे वह घायल होकर वही पर गिर गया तो आत्म सुरक्षार्थ हम पुलिस वालों द्वारा फायर किया गया एवं पूरे इलाके को घेर लिया गया इसी दौरान सडक के किनारे घने कुहरे में एक बदमाश जिसका नाम राय सिंह यादव पुत्र स्व0 नन्हकू उर्फ निन्हकू यादव निवासी ग्राम मझली पट्टी थाना सरायख्वाजा जौनपुर के दाहिने पैर में गोली लगा पडा मिला वही पर उसके कब्जे से एक तमन्चा .303बोर एक जिन्दा कारतूस .303बोर तथा दो अदद खोखा कारतूस .303 बोर के मिले हुआ पूछताछ करते हुये मोटर साइकल से सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि साहब ये चोरी की है मुझे याद नही आ रहा है कि कहा चोरी किया था

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :- राय सिंह यादव उर्फ राय साहब पुत्र नन्हकू उर्फ निन्हकू निवासी मझली पट्टी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर