उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में टीबी हारेगा देश जीतेगा का शुभारंभ किया जा रहा है यह कार्यक्रम आज से 10 दिन तक हर गांव गांव स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर टीवी मरीजों की जांच कर उपचार किया जाएगा कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि पूरे भारत को 2025 तक टीवी से मुक्त बनाना है उसी के आधार पर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है इसमें स्वयंसेवी संस्थाएं भी अच्छा कार्य कर रही हैं उनका भी सहयोग लिया जाए इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्कूल में शिक्षकों आदि का भी सहयोग लिया जाए उन्हें पता होना चाहिए कि इस अभियान में कौन से बच्चे टीवी से ग्रसित है और वह दवा खा रहे हैं कि नहीं उसके बारे में जानकारी करें कहा कि गांव में किसान के बच्चे हैं जिसमें किसानों को पता नहीं रहता कि हमारे बच्चों को क्या समस्या है इसके लिए हमें जागरूक करने की जरूरत है मजदूर वर्ग के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा फोकस किया जाए कहा कि वर्ष 2018 से प्रत्येक पीड़ित बच्चे के परिवार को 500 रुपए दिया जा रहा है उसमें वह परिवार अपने बच्चे को अच्छी तरह से ध्यान दें इसमें स्वास्थ्य विभाग को देखना है कि कैसे उक्त धनराशि का उपयोग करना अगर सरकार योजना से लाभान्वित कराती है तो लाभ होना चाहिए कुपोषण पर बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को जागरूक होकर कार्य करना चाहिए तभी बच्चे कुपोषण से बाहर निकलकर स्वास्थ रहेंगे।कहा कि स्वास्थ्य विभाग मेरा गांव स्वस्थ्य, मेरा गांव स्वच्छ, मेरा गांव समृद्धि हो इसकी मुहिम चलाएं अगर यह गांव में हो जाए तो इन गांव को प्रोत्साहन भी दिया जाए गांव के विकास में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जाए गांव में अगर अच्छे कार्य करके जनता को दिखाएंगे तो उसका असर कुछ दूसरा होगा उत्तर प्रदेश में काफी विकास के कार्य किए गए हैं पूरी दुनिया से ज्यादा हमारे पूरे भारत में टीवी के मरीज अधिक हैं प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरे भारत में निर्माण में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पाया है टीवी के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ बाल विकास, शिक्षा, पंचायत, राजस्व, पुलिस विभाग लगकर कार्य करेंगे तभी हम टीवी के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिला पाएंगे इस अभियान में एक भी महिला व बच्चे छूटने न पाए इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि यह अभियान 3 चरणों पर चलाया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण 25 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 तक तथा दूसरा चरण 2 जनवरी 2021 से 12 जनवरी 2021 तक एवं तीसरा चरण 13 जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2021 तक चलाया जाएगा। इन चरणों में स्वास्थ्य विभाग की टीम अच्छी तरह से कार्य करके टीवी से ग्रसित मरीजों को अधिक से अधिक लाभ दिलाएं।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एनआईसी चित्रकूट में जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एनके कुरैचिया को निर्देश दिए कि जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुपालन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाकर माइक्रो प्लान के अनुसार कराया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज, डॉक्टर आर के चौरिया, डॉ राम लखन गर्ग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरके करवरिया व ज्ञान चंद शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.