उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह का 117वां जन्मदिवस कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर निर्वतमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में हुआ। श्री चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया जहां लाल बहादुर यादव ने कहा कि स्व. सिंह का जीवन बहुत ही क्रान्तिकारी था। किसानों के देश के सबसे ज्यादा हितैषी नेताओं में उनका नाम लिया जाता है। किसान की कोई जात और धर्म नहीं होती, चौधरी साहब ये मानते थे। किसानों की आवाज को लेकर वह सदन से लेकर सड़क तक लड़ते रहे। उनके द्वारा किसानों के लिये जो फैसले लिये गये थे, वह आज किसानों के जीने का आसरा बना है। पटवारी जैसे व्यवस्था को खत्म करने का श्रेय चौधरी साहब को ही जाता है। श्री यादव ने कहा कि पहले पटवारी सिर्फ एक जाति के लोग रहते थे लेकिन चौधरी साहब ने सारे जातियों के लोगों को लेखपाल बनाने का काम किया है। साथ ही जमींदार जैसे व्यवस्था को भी खत्म करने का काम उन्होंने ही किया है। किसान, मजदूर, गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले चौधरी साहब को देश की जनता ने कितनी बार मंत्री, प्रदेश का मुख्यमंत्री सहित देश के 5वें प्रधानमंत्री के रूप चुना। वे देश के ऐसे नेता थे जिन्होंने अपनी राजनीतिक विरासत अपने बेटे को न बनाकर उन्हीं के विचारधारा पर चलने वाले नेताजी मुलायम सिंह यादव को बनाया। उनका कहना था कि हमारा बेटा तो विदेश पढ़ाई कर रहा है। उसको यहां की समस्या के बारे में क्या जानकारी है। वे सम्पत्ति का मालिक तो हो सकता है लेकिन राजनीति विरासत नहीं संभाल सकता। उसको संभालने के लिये जुझारू नेता की जरूरत है जो मुलायम सिंह यादव में है। ऐसे महान नेता के जन्मदिवस पर हम समाजवादी लोगों को संकल्प लेना है कि हम सदा उनके बताये रास्ते पर चलेंगे। वहीं पूर्व विधान परिषद सदस्य लल्लन प्रसाद यादव ने कहा कि चौधरी जी कभी भी किसानों की समस्याओं को टालने का काम नहीं किया। उनके लिये किसी भी बडे़ नेताओं से भी लड़ना पड़ा तो वे किसानों के लिये लड़े लेकिन कभी समझौता नहीं किये। पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय ने कहा कि भले ही वे देश के प्रधानमंत्री कम ही समय रहे लेकिन उनके उतने ही समय के कार्याकाल में उन्होंने बहुत ही ऐतिहासिक फैसले लिये जिससे लोग आज भी लाभ उठा रहे हैं। गोष्ठी में राजनाथ यादव, शकील अहमद, श्याम बहादुर पाल, निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, रूखसार अहमद, पप्पू रघुवंशी, राजेश यादव, डा. लक्ष्मीकान्त यादव, अलमास सिद्दीकी, शिवजीत यादव, ऋषि यादव, रिजवान हैदर, सूर्यभान यादव, दीपक गोस्वामी, विकास यादव, राजू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.