पति पत्नी के आपसी विवाद में सास ने अपने दामाद को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट इस घटना के क्षेत्र में चारों तरफ मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पासी टूसी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पति पत्नी के बीच में हुए विवाद में सास पति पत्नी के विवाद में सास ने दामाद पर लाठी डंडों से किया प्रहार जिससे हुई दामाद की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि मृतक अजय कुमार पुत्र रमेश पासी निवासी ग्राम पोस्ट सरैया थाना गुरबक्श गंज जनपद रायबरेली जो कि अपनी ससुराल पासी टूसी थाना बछरावां जनपद रायबरेली में रहता था। कल देर रात पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बेटी के ऊपर हमला होता देखकर मृतक की सास धन्नो पत्नी चंदू निवासी पासी टूसी थाना बछरावां रायबरेली ने मृतक अजय कुमार को जोर से धक्का दे दिया। जिससे उसके सिर का दाहिना हिस्सा तखत के कोने से जा टकराया। जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।पुलिस: क्षेत्राधिकारी महाराजगंज राघवेंद्र रिपोर्ट चतुर्वेदी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपराधी सास को हिरासत में ले लिया गया है।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत