*उन्नाव सफीपुर तहसील नर्वल संपूर्ण तहसील दिवस आने वाली समस्याओं पर नहीं हो रहा है निस्तारण 30 से ज़ियादा एप्लीकेशन आने पर लेखपाल तहसीलदार करते हैं अधिकारियों को गुमराह*

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) उन्नाव क्षेत्र कीपब्लिक तहसील के चक्कर काट काट कर हो रही है बेहाल 2017 से लगा रहा है चक्कर अब देखना यह है कि अधिकारियों के संज्ञान में लेते ही नही अब क्या लेते हैं एक्शन चाहे हो हरिजन समाज की जमीन और चाय हो ग्राम समाज की तालाब की कई बीघा सरकारी जमीन लेकिन अधिकारियों के चौखट ऊपर माथा टिपके कर थक गई जनता हाय रे हाय क्या हो गया है इस तहसील सफीपुर के अंतर्गत अधिकारी व कर्मचारियों को आदेशों का भी कोई पालन नहीं तहसील सफीपुर के अंतर्गत ग्राम सभा सैता का निवासी है भूमाफिया जिसके के खिलाफ शासन प्रशासन से लगातार काट रहे क्षेत्रवासी चक्कर लेकिन तहसील नर्वल उपजिलाधिकारी को ग्रामीण तहसीलदार नर्वल आला अधिकारी उपस्थित रहे एप्लीकेशन देने के बाद भी आदेश पत्र रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है

👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट कृष्णा शुक्ला की रिपोर्ट उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत