इंस्पायर अवार्ड योजना में आदर्श जनता इंटर कॉलेज के चार छात्रों ने चयनित होकर बढाया जिले का मान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।

अंबेडकर नगर जिले के टांडा तहसील में स्थित प्रसिद्ध विद्यालय आदर्श जनता इंटर कॉलेज के चार विद्यार्थियों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए चयनित किया गया है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को नवीन अनुसंधान के लिए प्रेरित कर उनमें वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारना है। सरकार द्वारा नवाचारी विज्ञान माडल तैयार करने के लिए रिषियांश चौधरी, देवेश, अभिषेक गुप्ता और अंशिक वर्मा को दस-दस हजार रूपये की राशि प्रोजक्ट कार्य के लिए प्रदान की गई है जिससे ये विद्यार्थी विज्ञान के क्षेत्र में अपना नवाचारी माडल मार्गदर्शक शिक्षक निरंजन लाल के मार्गदर्शन में जनपद स्तर पर प्रस्तुत करेंगें। इन्सपायर अवार्ड में विद्यार्थियों के चयनित होने पर विद्यालय के प्रबन्धक डा. लालजी पटेल, प्रधानाचार्य राम तीर्थ विश्वकर्मा व सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया ।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर।