किसान महापंचायत एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने सोंपा ज्ञापन

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे के आकाखेड़ी रोड स्थित राजस्थान किसान महापंचायत प्रदेश द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर किसान महापंचायत प्रदेश के बैठक आयोजित हुई जहां से प्रदेश संयोजक राजस्थान सत्यनारायण सिंह बालाखेड़ा के सानिध्य में आका खेड़ी रोड स्थित से लेकर कस्बे के प्रमुख मार्गों पर होते हुए पुलिस कस्टडी में कस्बे के प्रमुख मार्गो से हनुमान चौराहा वासी नदी की पुलिया हाट जॉब सरकारी अस्पताल के सामने होते हुए सुभाष पारक एवं बस स्टैंड पंजाब कॉलोनी पुराना छाबड़ा नाका चुंगी से होते हुए राजस्थान के प्रथम विशिष्ट पहचान रखने वाली लहसुन मंडी के सामने से गुजरते हुए छिपाबड़ोद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा इस दौरान किसान महापंचायत के तथा छिपाबड़ोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से जुड़े कार्यकर्ता पदाधिकारी ने दोपहिया वाहन रैली निकाली गई तथा इस दौरान सभी वक्ता भाजपा सरकार पर जमकर बरसे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूरी फसल खरीद की गारंटी का कानून बनाने तथा पूंजी पतियों का भला करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जबरन थोपे गए कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने किसान महासभा व नहर संघर्ष समिति दयावान पर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा इससे पूर्व किसानों ने कस्बे के पास किसान सभा की तथा कस्बे में होकर वाहन रैली निकाली किसान महासभा में किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों की प्रमुख मांग एमएसपी पर पूरी फसल खरीद की गारंटी का कानून बनाने की मांग को नहीं मानने जाने पर गहरा आक्रोश प्रकट किया है और क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों को परवन वृहद सिंचाई योजना के कमांड क्षेत्र में शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए किसान महासभा को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह जिला प्रभारी गजेंद्र सिंह गुल खेड़ी संभाग संयोजक बजरंग लाल मीणा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष परमानंद मीणा ने कहा कि लाखों किसानों महिलाएं बच्चे 40 दिन से दिल्ली की चरणों पर बैठे हैं वह बरसात में भीगते हुए तीनों पर से कानून को वापस लेने एवं फसल खरीद एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने की मांग कर रहे हैं किंतु पूंजीपतियों के दबाव में केंद्र सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील हो चुकी है किसानों ने कहा की डीजल पेट्रोल महंगा होने से कृषि की लागत खर्च बढ़ा गया है किंतु फसलों के भाव घटे मोदी जी ने झूठ बोल रहे हैं एमएसपी गारंटी रहेगी जबकि एमएसपी से 75% कटौती कर चुके हैं यह सरकार किसानों को धोखा दे रही है किसानों ने मांगों को माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है कार्यक्रम में तहसील संयोजक सौभाग मल नागर कर नागर सुरेंद्र यादव मांगीलाल कुमावत परमानंद मीणा ब्लॉक अध्यक्ष सरपंच लोकेंद्र सिंह परमानंद मीणा ब्लॉक अध्यक्ष धनराज मीणा ब्रजराज मीणा रामकरण मालव अनीस खान ब्रजराज मीणा ढोलम, बाबू टाटू, रशीद भाई केदार नागर, भंवर सिंह पवार, अंकित त्यागी , रामप्रसाद गुर्जर, सब्बीर भाई, मांगीलाल गुर्जर , जितेंद्र नागर टाची, नंदकिशोर भील श्यामसुंदर सुमन, भूपेंद्र सेन, इकराम भाई, नरेंद्र नागर, जाकिर हुसैन कमलेश बंजारा गिर्राज कॉलखर अशोक यादव तोलाराम मीणा जितेंद्र नागर भजनलाल गुललाई , बाबू लाल मीणा, मांगीलाल काजलिया जमील नेता, राकेश राई रामबाबू भील सुरेश मीणा, सफी मोहम्मद

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद