उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट खनिज विभाग की मिलीभगत से सुरक्षा मानकों को ताक में चल रहे भरतकूप में ग्रेनाइट पत्थर की खदानें गरीब मजदूरों की कब्रगाह बनती जा रही है। मंगलवार को गोंडा पहाड़ स्थिति पंकज महेश्वरी की खदान में पत्थर की तोड़ाई करते समय रस्सी टूटने से नीचे गिरने से एक गरीब मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सदर एसडीएम ने मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया।वही इस मामले में डीएम का कहना है कि जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कारवाही की जाएगी। चित्रकूट जिले में काफी अरसे से खनिज विभाग की मिलीभगत से ग्रेनाइट पत्थर की खदानों में सुरक्षा मानकों को ताक में रखकर संचालित हो गई है खदानों में ब्रंच आदि की व्यवस्था न होने पर एवं काम करने वाले मजदूरों को हेलमेट आदि सुरक्षा सामग्री उपलब्ध न कराए जाने की वजह से खदानें गरीब मजदूरों की कब्रगाह बनती जा रही है चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना के अंतर्गत सिलखोरी गांव का निवासी इंदु उर्फ गिरधारी(35) पुत्र रामखेलावन गोंडा पहाड़ स्थिति पंकज महेश्वरी ग्रेनाइड पत्थर की खदान में मजदूरी करता था। मंगलवार को रोज की तरह वह पत्थर तोड़ रहा था कमर में बंधी जर्जर रस्सी टूट जाने की वजह से वह निचे गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई मृतक मजदूर के परिजनों में कोहराम मच गया। गोंडा पहाड़ पहुंच सदर एसडीएम राम प्रकाश व भरतकूप थाना प्रभारी संजय कुमार उपाध्याय ने मौका मुआयना करने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवा दिया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.