उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जोधपुर : मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट नई दिल्ली के बैनर तले मानवाधिकार कार्यकर्ता व पत्रकार हरि चौधरी की पूर्व में
कई गई असवैधानिक गिरफ्तार कर जेल भेजनें व पुलिस थाना सूरसागर पुलिस द्वारा हवालात में कई गई मारपीट व प्रताड़ित करने पर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें सुरसागर पुलिस अधिकारियों द्वारा संविधान के विरूद्ध गिरफ्तारी को लेकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग कर दोषियों को दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की गई। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट नई दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान हरि चौधरी ने अपने साथ हुवे घटनाक्रम पर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन से मुलाकात कर पूरी घटना का लिखित शिकायत देकर पूर्व सूरसागर थानाधिकारी सुनील चारण,भवरसिंह व अन्य के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई व हरि चौधरी के विरुद्ध सूरसागर पुलिस थाना जोधपुर द्वारा द्वेष भावना, मारपीट व अवैध रूप से गिरफ्तार किया। जिसमें 25 दिसम्बर 2020 को सीआई सुनील चारण, एसआई भंवर चौधरी, कांस्टेबल अर्जुन मेघवाल एक अन्य कांस्टेबल ( जिसका नाम प्रार्थिया को पता नही ) पुलिस थाना सुरसागर जोधपुर द्वारा असंवैधानिक तरीके से नरेश परिहार को गिरफ्तार करने के मामले में रात्रि 11 बजे बिना किसी महिला कांस्टेबल के साथ असंवैधानिक तरीके से हरखू उर्फ हरि चौधरी, दिनेश परिहार व मेघाराम फौजी को गिरफ्तार कर लिया और उनके साथ मारपीट की तथा अमानवीय यातनाएं देकर हवालात में बंद कर दिया, उनके ऊपर षडयंत्र पूर्वक गलत धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया जो कि पूर्णतः झूठा है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल ने मीडिया से बातचीत करतें हुवे कहा कि एक मानवाधिकार कार्यकर्ता व पत्रकार के साथ सूरसागर पुलिस द्वारा की गई असवैधानिक करवाई लोकतंत्र में छोटे स्तम्भ मीडिया के प्राणघातक हमला हैं ऐसे अधिकारियों पर विभागीय जांच कर तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए ऐसी घटना पर मीडिया व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर पुनरावृत्ति न हों इसके लिए शासन व प्रसासन को सख्त कदम उठाने चाहिए 25 दिसम्बर को रात महिला के साथ सीआई सुनील चारण, एसआई भंवर सिंह चौधरी, कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई, कांस्टेबल अर्जुन मेघवाल एक अन्य कांस्टेबल (प्रार्थिया पता नही) द्वारा पुरुष होने पर अपने थाने में महिला के साथ मारपीट कर अमानवीय व्यवहार कर गलत तरीके से गिरफ्तारी की गई और आर्थिक, मानसिक, शारिरिक रूप से प्रताड़ित व परेशान किया साथ ही एक लाख रुपये की मांग की। सुरसागर जोधपुर पुलिस द्वारा महिला रिपोर्टर के साथ मारपीट कर प्रेस कार्ड और मानवाधिकार न्याय ट्रस्ट का कार्ड छीन कर प्रेस की स्कार्पियो कार पर तोड़फोड़ कर असंवैधानिक तरीके से जब्त कर ली गई। प्रार्थिया मकान के मूल दस्तावेजात, स्कॉर्पियो कार के मूल दस्तावेज भी जब्त किए गए।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य जोधपुर राजस्थान भारत
You must be logged in to post a comment.